डेस्क: कनाडा ने चीन में चार कनाडाई नागरिकों को फांसी देने की कड़ी निंदा की है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ये फांसी मानवता के बुनियादी अधिकारों के खिलाफ है. कनाडा ने चीन से अपील की थी कि वह इन लोगों को माफ़ कर दे, लेकिन चीन ने उनकी अपील नहीं मानी. कनाडा ने कहा कि वह हर तरह की फांसी का विरोध करता है. कनाडा पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा है. उधर, चीन ने फांसी दिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि ये लोग ड्रग्स के मामले में दोषी थे. इस घटना से कनाड चीन रिश्तों में तनाव चरम पर है. लेकिन इसके पीछे कोई खेल तो नहीं?
चीन ने कहा कि ड्रग्स के मामले में उसकी नीति बहुत सख्त है. चीन ने यह भी कहा कि इन लोगों को कानून के मुताबिक सज़ा दी गई है. चीन ने कनाडा से कहा कि वह उसके कानून और न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करे और बेबुनियाद बयानबाजी बंद करे. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, यह सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है कि वे मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खिलाफ लड़ें. कनाडा को कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए तथा चीन की न्यायिक संप्रभुता में दखल देना बंद करना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved