img-fluid

जीजा को छुट्टी नहीं मिली तो उसकी जगह 10वीं का पेपर देने पहुंचा साला, ऐसे पकड़ाया

  • April 03, 2025

    रायगढ़: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जीजा की जगह साला परीक्षा देने पहुंच गया. परीक्षा 10वीं ओपन स्कूल (10th open school) की थी, एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाने के दौरान वो पकड़ा गया. पकड़े गए युवक ने बताया कि उसका जीजा वन विभाग में प्यून है, उन्हें छुट्टी नहीं मिली इसलिए मैं एग्जाम देने के लिए आ गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

    घटना पुसौर थाने इलाके की है, जहां 1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में परीक्षा थी. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होनी थी. परिक्षार्थियों के पहुंचने के दौरान पर्यवेक्षक प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक परीक्षार्थी पर सुपरवाइजर को शक हुआ. शक होने पर उसके प्रवेश पत्र में लगी फोटो और परीक्षा देने पहुंचे युवक के चेहरे का मिलान कराया गया. चेहरा अलग लगने पर परीक्षा केंद्र को इस मामले की जानकारी दी गई.


    परीक्षार्थी की जानकारी का मिलान करने के बाद ये साफ हो गया कि वह किसी और की जगह पेपर देने आया है. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. युवक ने बताया कि उसका नाम अमन सारथी है और वह कोतरा रोड थाना इलाके के सराईपाली का रहने वाला है. वह अपने जीजा की जगह पेपर देने आया था.

    युवक ने बताया कि उसका जीजा यादराम सारथी धरमजयगढ़ वन मंडल में प्यून है. वो दैनिक वेतनभोगी के रूप में पदस्थ है, उन्हें परीक्षा के लिए छुट्टी नहीं मिली है. इसी वजह से परीक्षा देने आया था. इसके बाद पुलिस ने असपी परिक्षार्थी यादराम सारथी की तलाश शुरू की, लेकिन वह रायगढ़ में फरार मिला.

    पुलिस ने बुधवार को यादराम को गिरफ्तार किया, उसने अपना जुर्म कबूल किया है. दोनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही ही बाद में मामले में छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 04 भी जोड़ी गई. कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं ASP आकाश मरकाम ने बताया कि, मामले में शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र, परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षार्थी उपस्थिति पत्र, आरोपी की उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से ली गई तस्वीरें जब्त कर ली गई हैं.

    Share:

    3 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Thu Apr 3 , 2025
    1. वक्फ संशोधन बिल : लोकसभा में 232 के मुकाबले 288 से पास, टीडीपी-जेडीयू ने दिया साथ, केंद्र ने एक तीर से साधे कई निशाने वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) लोकसभा (Lok Sabha) में पास हो गया है. देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने ये ऐलान किया. बिल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved