जयपुर। जयपुर (Jaipur) में गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब भाजपा (BJP) की पूर्ण बहुमत (Full majority) की सरकार बनी (Formed the Government) तब राजस्थान (Rajasthan) की वीर भूमि की जनता (People) ने नरेंद्र मोदी को 25 में से 25 सीटें देने (Giving 25 out of 25 seats) का काम (Work) किया। 2019 में जब भाजपा 300 पार गई तब भी 25 में से 23 सीटें देने का काम मेरे राजस्थान के लोगों, कार्यकर्ताओं ने किया है।
जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तब राजस्थान की वीर भूमि ने नरेंद्र मोदी को 25 में से 25 सीटें देने का काम किया। 2019 में जब भाजपा 300 पार गई तब भी 25 में से 23 सीटें देने का काम मेरे राजस्थान के लोगों, कार्यकर्ताओं ने किया।
मैं राजस्थान की जनता से आह्वान करने आया हूं कि यहां की निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल समेत उखाड़कर फेक देना है और भाजपा के कमल के निशान वाली सरकार बनानी है।
इंदिरा जी ने 70 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था। जब 2014 में मोदी जी आए तब भी करोड़ों गरीबों के लिए घर, बिजली नहीं थी, गरीबों के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। कांग्रेस के नेता सुन लें, आपने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved