• img-fluid

    भाजपा पार्षद धरने पर बैठे तो 2 मीटर भराने वाली टंकी साढ़े तीन मीटर भरी

  • May 26, 2024

    इंदौर। कल स्नेह नगर पानी की टंकी पर भाजपा के ही पार्षदों ने अपने क्षेत्र में जलसंकट की समस्या नहीं सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया था। पार्षद अर्धनग्न होकर टंकी के सामने ही बैठ गए थे और नर्मदा विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। स्नेह नगर पानी की टंकी से मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 63 और 65 में जल वितरण किया जाता है, लेकिन पिछले कई दिनों से टंकी को पूर्ण रूप से नहीं भरा जा रहा था। इसकी शिकायत पार्षद कमलेश कालरा ने नर्मदा के अधिकारियों से की थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसी से नाराज होकर कल पार्षद धरने पर बैठ गए थे।

    बाद में अधिकारियों को पता चला तो स्थानीय अधिकारियों ने उनका धरना समाप्त करवाया और पर्याप्त पानी देने का आश्वासन दिया। आज स्नेह नगर की पानी की टंकी को साढ़े तीन मीटर भरा गया है, जबकि रोज यह 2 मीटर तक भरी जा रही थी। इससे वार्ड क्रमांक 65 के जानकी नगर और अग्रवाल नगर तक वाटर सप्लाय होता है। यहां जल वितरण का समय भी बदल दिया गया है। अब सुबह 7 बजे की बजाय 9 से 10 बजे तक जल वितरण होगा। पार्षद ने पूरी क्षमता से वॉल्व खोलने के लिए कहा था, लेकिन उसके खोलने से दूसरी कालोनियों में पानी नहीं जाएगा, इसलिए अधिकारियों ने 15 राउंड खोलने के लिए कहा है। इस मामले में पार्षद ने एक निगम कर्मचारी मुन्ना यादव के खिलाफ भी शिकायत की थी, जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जाता है कि वह वॉल्व खोलने में गड़बड़ी करता था।

    Share:

    निर्दलीय उम्मीदवार के एजेंट के रूप में स्टेडियम में जाएंगे कांग्रेसी

    Sun May 26 , 2024
    प्रत्याशी नहीं होने के बावजूद लगा रहे जुगाड़ इंदौर। कांग्रेसी अपने प्रत्याशी के बिना ही निर्दलीय उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट के रूप में स्टेडियम में जाने की जुगाड़ जमा रहे हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस के एजेंटों को भी ट्रेनिंग दी जाना है, जो भोपाल में होगी और फिर वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved