भोपाल। ग्वालियर (Gwalior) के जेएएच (JAH) समूह के कमलाराजा हॉस्पिटल (Kamalaraja Hospital) में डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शनिवार शाम दो महिलाओं की मौत के बाद परिजनों ने जब डेथ सर्टिफिकेट (Death certificate) मांगा तो डॉक्टरों (Doctors) ने उन्हें अस्पताल में दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) के साथ झूमाझटकी की गई। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Praduman Singh Tomar) भी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद भी डॉक्टरों (Doctors) के तेवर कम नहीं हुए। डॉक्टरों (Doctors) द्वारा की गई मारपीट का वीडियो (Video) वहां मौजूद किसी युवक ने बनाकर सोशल मीडिया (Media) पर अपलोड (Upload) कर दिया।
जानकारी के अनुसार अस्पताल (Hospital) के थर्ड फ्लोर फीमेल वार्ड (Third floor female ward) में भर्ती एक महिला मरीज की शनिवार शाम मौत हो गई। मौत होने पर परिवार वाले नाराज हुए। आरोप था कि डॉक्टर ने ऑक्सीजन (Oxygen) ठीक तरह से और समय पर नहीं लगाई। इस पर मौजूद डॉक्टर (Doctor) बहस करने लगे। परिजन कुछ ज्यादा गुस्सा हुए, तो डॉक्टरों ने पुलिस बुला ली। कंपू थाना से एसआई महेन्द्र कुमार (ASI Mahendra Kumar) पहुंचे। इसी समय पास के ही रूम में एक गुप्ता परिवार की रजनी नाम की महिला भर्ती थी। महिला की हालत नाजुक थी। इसी बीच रजनी गुप्ता की भी मौत हो गई। डॉक्टरों ने तुरंत शव ले जाने के लिए कहा। गुप्ता परिवार ने डेथ सर्टिफिकेट मांग लिया। वहां मौजूद डॉक्टरों का कहना था, डीन ने उनको कोई भी कागज देने से मना किया है। इस पर बहस होने लगी। डॉक्टर गुस्से में आ गए। मौजूद डॉक्टर ने कॉल कर साथियों को बुला लिया। वहां कई जूनियर डॉक्टर हाथों में डंडे लेकर पहुंच गए। मृतक महिला के भाई, बहन और अन्य परिजन को डंडों से पीटा गया। इतना ही नहीं, अस्पताल में डॉक्टर हंगामा करते हुए नजर आए और परिजन को पीटते रहे।
प्रशासन ने मामले को दबाया
डॉक्टरों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रशासन ने पूर मामले को दबा दिया है। सूत्रों ने बताया कि यदि इस मामले में किसी डॉक्टर पर कार्रवाई होती तो फिर डॉक्टर काम बंद कर सकते हैं। जिससे हालात बिगड़ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved