img-fluid

आरडी बर्मन के निधन के बाद आशा भोसले को सांत्‍वना देने पहुंचे विधु विनोद चोपड़ा, जानें क्‍या कह गए

September 12, 2021

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसी फ्लैशबैक कहानियां (flashback stories) हैं, जिनके बारे में दर्शक न सिर्फ जानना चाहते हैं बल्कि ऐसी बातों को पढ़ना भी पसंद करते हैं. ऐसी ही एक घटना महान गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) और फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) से जुड़ी है. ये उन दिनों की बात है जब आर डी बर्मन (R D Burman) की मृत्यु हुई थी और उन दिनों फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ‘1942 ए लव स्टोरी’ बना रहे थे.
आर डी बर्मन (R D Burman) के निधन के बाद विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) और उनकी टीम बर्मन साहब की पत्नी यानी आशा भोसले (Asha Bhosle) के यहां पहुंचे थे. आशा भोसले को लगा कि विधु विनोद चोपड़ा शायद आरडी बर्मन की मृत्यु के बाद औपचारिकतावश उनके घर आए हैं.



आशा भोसले घर से बाहर आईं और सभी लोगों से मुलाकात की. लेकिन विधु विनोद चोपड़ा दरअसल आशा भोसले के पास रिक्वेस्ट करने आए थे कि वो 1942 ए लव स्टोरी के गानों को उनकी बड़ी बहन यानी लता मंगेशकर से गाने में मदद करें. लेकिन आशा भोसले को लगा कि शायद विधु विनोद चोपड़ा उनसे ही 1942 ए लव स्टोरी के गानों को गाने के लिए कह रहे हैं. आशा भोसले ने विधु विनोद चोपड़ा से कहा, ‘नहीं अब तो वो रहे नहीं. उनके बिना मैं उनके गाने नहीं गा सकती हूं.’
इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा नहीं रूके और अपनी बात रखी और सारी कन्फ्यूजन को खत्म किया. उन्होंने कहा, ‘नहीं-नहीं आशा जी, आपको नहीं गाना है दीदी को गाना है.’ इसके बाद आशा भोसले उन्हें कुछ नहीं बोल पाई.
आशा भोसले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने टाइगर श्रॉफ के गाने वंदे मातरम की इंस्टाग्राम पर काफी तारीफ की. उन्होंने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल सुर में गाया है.
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र सरकार ने आशा भोसले को महाराष्ट्र भूषण अवार्ड से नवाजा हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि वैसे तो मुझे काफी अवार्ड मिला है लेकिन यह अवार्ड ऐसा लग रहा है मानों अपने घर से मिला है.

Share:

रविवार का राशिफल

Sun Sep 12 , 2021
भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, रविवार, 12 सितम्बर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में आकस्मिक धनलाभ के योग रहेंगे। व्यापार अच्छा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved