नई दिल्ली: मुंबई की ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी (NCB) ने जब बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों पर शिकंजा कसा था. उस एपिसोड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद केस से जुड़े आरोपियों को जमानत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि आर्यन खान से जुड़े इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभिनेता शाहरुख खान को चिट्ठी लिखी थी.
देश आपके साथ: राहुल गांधी
अपने उस पत्र में राहुल गांधी ने शाहरुख खान का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि देश आपके साथ है. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक ये चिट्ठी आर्यन के हिरासत के दौरान लिखी गई थी. गौरतलब है कि बीते गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay HC) ने आर्यन खान को बेल देने का फैसला किया था.
NCB की जांच जारी
2 अक्टूबर को जब एनसीबी ने अपनी बड़ी कार्रवाई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, आर्यन के दोस्त अरबाज और मुनमुन धनोचा को पकड़ा था. सेशन्स कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज की थी. इस मामले में सेंट्रल एजेंसी की जांच जारी है. गौरतलब है कि कई कोशिशों करने के बाद आर्यन खान के वकील उनकी जमानत कराने में कामयाब हो सके थे.
मामले को लेकर हुई सियासत
ड्रग्स केस में आर्यन का नाम आने के बाद जहां बॉलीवुड के नामी दिग्गज आर्यन खान के समर्थन में खड़े हो गए थे. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच इस मामले को लेकर जमकर बयानबाजी हुई थी. वहीं नवाब मलिक के आरोपों के बाद एनसीबी के जोनल अधिकारी की पत्नी क्रांति ने जवाबी पलटवार किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved