img-fluid

जब शादी की डेट पूछने पर शर्म से लाल हो गए अरबाज खान, ऐसे किया खामोश रहने का इशारा

December 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अरबाज खान (Arbaaz Khan) पिछले दिनों अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Long Time Girlfriend Georgia Andriani) संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थे. वहीं हाल ही में खबरें आई कि एक्टर बहुत जल्द दूसरी बार शादी के बंधन (second time marriage) में बंधने के लिए तैयार हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि अरबाज बहुत जल्द मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Makeup artist Shura Khan.) से शादी करने वाले हैं. इस बीच 24 दिसंबर को अरबाज खान जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए उमेंग पुलिस शो में पहुंचे जहां पैपराजी ने उनसे शादी की डेट ही पूछ डाली।

सोशल मीडिया पर अरबाज खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें इवेंट में पहुंचे अरबाज सूट-बूट में पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं.ऐसे में पैपराजी ने उन्हें चिढ़ाते हुए शादी की बधाई देनी शुरू कर दी और पूछा- शादी में कब आना है. इतना सुनते ही अरबाज मुस्कुराने लगे. इस दौरान वे शरमाते भी नजर आए. इसके बाद उन्होंने अपने होठों पर उंगली रखकर पैपराजी को खामोश रहने का इशारा किया।


कौन हैं शूरा खान?
रिपोर्ट की मानें तो अरबाज खान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी के बंधन में बंधेगे. गौरतलब है कि इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी थी. कपल का एक बेटा अरहान खान भी है. हालांकि लंबे वक्त एक साथ रहने के बाद अरबाज और मलाइका ने 2017 में डिवोर्स ले लिया था और अब तलाक के 6 साल बाद एक्टर की दूसरी शादी की खबरें सामने आ रही हैं।

मलाइका से तलाक, जॉर्जिया से ब्रेकअप
मलाइका अरोड़ा से डिवोर्स के बाद अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. हालांकि पिछले दिनों ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था. वहीं मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वे लंबे वक्त से एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Share:

UP: नकाब पर भगवा दुपट्टा ओढ़कर कमिश्नर कार्यालय पहुंची मुस्लिम महिला, की शहर काजी की शिकायत

Sun Dec 24 , 2023
कानपुर (Kanpur)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक मुस्लिम महिला (Muslim woman) नकाब पर भगवा दुपट्टा ओढ़कर (wearing a saffron scarf over her niqab) पुलिस कमिश्नर ऑफिस (reached police commissioner’s office) पहुंची थी. इस दौरान वह महिला मीडिया के सामने आपबीती सुनाने लगी. महिला कहा कि मैं छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved