img-fluid

KBC 15: KBC के सेट पर जब अमिताभ को आया गुस्सा, फिर जो हुआ उसे देखकर ऑडियंस में छाया सन्नाटा

November 08, 2021

नई दिल्ली: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में लोग बड़ी धनराशि जीतने तो आते ही हैं लेकिन साथ ही इस शो में आने वाले हर कंटेस्टेंट का सपना होता है बॉलीवुड के महानायक का दीदार करना. ढेरों कंटेस्टेंट सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मुलाकात करने के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर हॉटसीट तक का सफर तय कर जाते हैं. लेकिन सोचिए अगर कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को गुस्सा आ जाए तो?

कटरीना कैफ पर अमिताभ का गुस्सा
टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शो के इस खास एपिसोड में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हॉटसीट पर बैठे हुए थे और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा पूछे गए सवालों का सामना कर रहे थे.


सेट छोड़कर चले गए अमिताभ बच्चन
तभी अचानक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लगा कि खेल में चीटिंग की जा रही है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस पर आपत्ति जताई और वह काफी ज्यादा नाराज हो गए. 21 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachahan) शूटिंग के दौरान ही अपनी कुर्सी छोड़कर सेट से चले गए. सिचुएशन ऐसी बनी कि पूरी सेट और ऑडियंस पर सन्नाटा छा गया. हर कोई एक दूसरे का मुंह देख रहा था.

https://youtu.be/0gw9CuBZnWo

सेट पर ऑडियंस में छाया सन्नाटा
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सिचुएशन संभालने की कोशिश की और एक क्रू मेंबर के साथ सेट के पीछे गए. बाद में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बुलाया और दोनों साथ में बिहाइंड द सेट चले गए. सेट पर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अकेली बैठी थीं और उनका चेहरा उतर गया था. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वापस आकर कटरीना को समझाया कि शो में ऐसा पहली बार हुआ है.

तकरीबन रोने लगीं कटरीना कैफ
कटरीना का मुंह उतर गया और वह किसी तरह से खुद को सही साबित करने की कोशिश करती दिखीं. एक्ट्रेस बदहवास सी बैठी रहीं और फिर कुछ देर बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सेट पर हंसते हुए वापस लौटे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हंसते हुए कहा कि जब सेट पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हों तो इस तरह के सेट होना स्वाभाविक है. हालांकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस पूरी प्लानिंग का जिम्मा अमिताभ के सेट पर देते नजर आए.

Share:

33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix का नया फोन, देखें कीमत व फीचर्स

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix ने अक्टूबर में Infinix Note 11 Pro की घोषणा की और इसके बाद वेनिला Infinix Note 11 के साथ आया था। अब कंपनी ने चुपचाप तरीके से अपना नया Infinix Note 11S नामक फोन पेश कर दिया है। Infinix Note 11S में बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved