• img-fluid

    Birthday Special: जब कर्ज में डूब गए थे Amitabh Bachchan, ‘Mohabbatein’ और ‘KBC’ ने ऐसे बदली थी किस्मत

  • October 11, 2021

    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्मी जगत में एक लंबा सफर तय किया है। 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन है। इस उम्र में भी वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक से एक हिट फिल्में दीं, जिसमें ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘आनंद’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘दीवार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘शक्ति’ समेत कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की वजह से आज उन्हें बॉलीवुड का ‘शहंशाह’ कहा जाता है।

    अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने शानदार काम की वजह से नाम के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है। लेकिन हर आम इंसान की तरह अमिताभ बच्चन ने भी अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब लाखों-करोड़ों की प्रोपर्टी के मालिक बिग बी ने खुद को दीवालिया घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, कर्जदार अमिताभ बच्चन के दरवाजे तक पहुंच गए थे।

    कर्ज में डूब गए थे अमिताभ बच्चन
    90 के दशक में अमिताभ बच्चन का करियर पीक पर था। ऐसे में उसी दौर में बिग बॉस ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसका नाम ABCL था। लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस में अमिताभ को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। हैरानी की बात ये है कि, इस प्रोडक्शन हाउस में हुए नुकसान की वजह से बिग बी ने खुद को दीवालिया तक घोषित कर दिया था। वह कर्ज में पूरी तरह डूब गए थे। इस मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन का हाथ डायरेक्टर यश चोपड़ा ने थामा था।


    मोहब्बतें से बदले दिन
    अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा के साथ कई फिल्में की हैं, जिसकी वजह से बिग बी के करियर को चार चांद लग गए थे। हालांकि, फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद दोनों ने लंबे समय तक साथ काम नहीं किया था। लेकिन जब 90 के दशक में अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे, तब उन्हें फिर से यश चोपड़ा की याद आई थी। अमिताभ यश चोपड़ा के पास गए और उन्होंने एक फिल्म की मांग की।

    अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘उन दिनों में सोच रहा था अब अगला कदम क्या होगा? मैंने सोचा कि मैं एक एक्टर हूं। तो जाओ और एक्टिंग करो। फिर मैं यश जी के पास गया। मैंने कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, मुझे काम दीजिए। मैं बहुत जरूरतमंद हूं।’ इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ की, जिससे उनकी गाड़ी पटरी पर आने लगी।

    कौन बनेगा करोड़पति ने दी बिग बी को एक नई पहचान
    इसी दौरान अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड के सुपरहिट शो ‘who wants to be millionaire’ के हिन्दी स्वरूप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने का ऑफर मिला। इस शो को हां करने के लिए अमिताभ ने बिल्कुल भी समय नहीं लगाया था। इस रियलिटी शो की रेटिंग हमेशा अच्छी रहती है। इस शो के जरिए अमिताभ ने टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। कहा जाता है कि, इस शो के लिए बिग बी 15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।  

    Share:

    सराफा क्षेत्र के कुंवर मंडली में चोरों ने ब्रोकर को चाकू से गोदा

    Mon Oct 11 , 2021
    तडक़े सराफा क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, भागते एक बदमाश को दबोचा इन्दौर।   सराफा थाना क्षेत्र (Bullion Police Station Area) के अंतर्गत कुंवर मंडली (Kunwar Circle) में आज तडक़े एक सनसनीखेज वारदात (Sensational Incident) हो गई, जिसमें सियागंज (Siyaganj) के एक ब्रोकर (Broker) के घर चोरी करने की नीयत से घुसे चोरों ने ब्रोकर के जागने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved