इंदौर। शहर में अलसुबह तेज बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति सडक़ों पर देर तक देखी गई। सुबह की शिफ्ट मैं बच्चे स्कूलों में पहुंच चुके थे। इसके बाद कलेक्टर की ओर से बारिश के कारण छुट्टी घोषित की गई। जहां बच्चे पहुंच चुके थे, उन स्कूलों के संचालक असमंजस की स्थिति में देखे गए।
अलसुबह तेज बारिश होने से सुबह 8 बजे तक सडक़ों एवं निचले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। सुबह 7 बजे से ही स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें अपने-अपने स्टाप पर पहुंच चुकी थीं और बच्चों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हो गई थीं। इसके बाद बारिश को देखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने 1 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। ज्यादातर निजी स्कूल इस असमंजस में थे कि जो बच्चे स्कूल आ चुके हैं, उन्हें घर कैसे पहुंचाएं।
कुछ स्कूलों ने सुबह का सत्र लगाने का मन बना लिया। उधर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास मह्यह्यह्यह्यह्य कलेक्टर के आदेश का पालन कराने में जुटे रहे। सुबह 9 बजे तक वाट्सऐप ग्रुप में कलेक्टर का ट्वीट दौडऩे लगा तो अभिभावक भी चिंतित हो गए। सुबह-सुबह कामकाज छोडक़र स्कूल में अभिभावक फोन लगा रहे थे, वहीं स्कूल संचालक बच्चों को घर ले जाने के लिए अभिभावकों को मोबाइल पर संवाद करते रहे। कुछ स्कूलों में विवाद की स्थिति बनती नजर आई।
सुबह परीक्षा, मैदान में पानी
दसवीं सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं चल रही हैं। विवेकानंद स्कूल के ग्राउंड में बारिश का पानी भर गया है। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बारिश के पानी में होकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ा। ऐसी स्थिति कई स्कूलों में देखी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved