img-fluid

सारे बच्चे जब स्कूल चले गए तब इन्दौर कलेक्टर ने दिया छुट्टी का आदेश, एहतियात बरतने के निर्देश

July 21, 2023

  • जब तक छुट्टी घोषित हुई, बच्चे पहुंच चुके थे स्कूल
  • कुछ स्कूल लगे कुछ ने अभिभावकों को दी सूचना, काम छोडक़र अभिभावक स्कूल पहुंचे बच्चों को लेने

इंदौर। शहर में अलसुबह तेज बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति सडक़ों पर देर तक देखी गई। सुबह की शिफ्ट मैं बच्चे स्कूलों में पहुंच चुके थे। इसके बाद कलेक्टर की ओर से बारिश के कारण छुट्टी घोषित की गई। जहां बच्चे पहुंच चुके थे, उन स्कूलों के संचालक असमंजस की स्थिति में देखे गए।

अलसुबह तेज बारिश होने से सुबह 8 बजे तक सडक़ों एवं निचले क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। सुबह 7 बजे से ही स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें अपने-अपने स्टाप पर पहुंच चुकी थीं और बच्चों को लेकर स्कूल के लिए रवाना हो गई थीं। इसके बाद बारिश को देखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी ने 1 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। ज्यादातर निजी स्कूल इस असमंजस में थे कि जो बच्चे स्कूल आ चुके हैं, उन्हें घर कैसे पहुंचाएं।


कुछ स्कूलों ने सुबह का सत्र लगाने का मन बना लिया। उधर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास मह्यह्यह्यह्यह्य कलेक्टर के आदेश का पालन कराने में जुटे रहे। सुबह 9 बजे तक वाट्सऐप ग्रुप में कलेक्टर का ट्वीट दौडऩे लगा तो अभिभावक भी चिंतित हो गए। सुबह-सुबह कामकाज छोडक़र स्कूल में अभिभावक फोन लगा रहे थे, वहीं स्कूल संचालक बच्चों को घर ले जाने के लिए अभिभावकों को मोबाइल पर संवाद करते रहे। कुछ स्कूलों में विवाद की स्थिति बनती नजर आई।

सुबह परीक्षा, मैदान में पानी
दसवीं सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं चल रही हैं। विवेकानंद स्कूल के ग्राउंड में बारिश का पानी भर गया है। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बारिश के पानी में होकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ा। ऐसी स्थिति कई स्कूलों में देखी गई।

Share:

Elon Musk की संपत्ति में बड़ी गिरावट, एक दिन में कम हुई 20.3 बिलियन डॉलर

Fri Jul 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बीते दिन गुरुवार को टेस्ला इंक के शेयरों (Tesla Inc shares fall) में गिरावट देखने को मिली है। इसका सीधा असर कंपनी के मालिक एलन मस्क (Company owner Elon Musk) की कुल संपत्ति पर पड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार यह अब तक की सातवीं सबसे बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved