मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दोनों सेलेब्रिटी खुलकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं और दोनों ही एक दूसरे के पारिवारिक इवेंट्स का हिस्सा बनते रहे हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ-साथ अब दोनों के परिवारों के बीच भी रिश्ते काफी अच्छे हो चुके हैं.
जब तक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तबीयत खराब थी तब तक नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने पिता का हाथ थामे रखा. लेकिन इस पूरे वक्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अप्रत्यक्ष रूप से पूरे वक्त कपूर परिवार के साथ थीं. कपूर परिवार को इंडस्ट्री का सबसे दिग्गज परिवार माना जाता है. ऐसे में यदि आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर की शादी होती है तो इसमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री शरीक होगी.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के रिश्ते जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ काफी करीबी हैं वहीं आलिया जब भी रणबीर कपूर की मां से मिलती हैं तो दोनों के बीच केमिस्ट्री देखने लायक होती है. हाल ही में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की मुलाकात हुई. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने देखते ही आलिया भट्ट को सीने से लगा लिया और दोनो के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved