मुंबई। बॉलीवुड की डांस एक्ट्रेस में शुमार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की डांस का हर कोई मुरीद है। माधुरी बड़े पर्दे से लेकर स्टेज पर भी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों की वाहवाही लूटती रहती हैं। अपने डांस से फैंस को दीवाना बना देने वाली माधुरी ने अपने डांस की बदौलत ही बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। माधुरी के कुछ गाने पर डांस तो इस कदर फेमस हैं कि अक्सर शादी समारोह या पारिवारिक फंक्शन में लोगों को थिरकते देखा जा सकता है। माधुरी और बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। फिल्म ‘आरजू’ के गाने ‘अब तेरे दिल में।।’ गाने पर डांस कर रहे हैं। इस परफॉर्मेंस में माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार ने रोमांटिक अंदाज में डांस कर फैंस का दिल लूट लिया है। गाने पर डांस के अलावा माधुरी दीक्षित की अदाएं कमाल की हैं। वहीं अक्षय भी गजब का एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं।
गुरु रंधावा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘यह बेमिसाल है, अक्षय कुमार सर और माधुरी दीक्षित नेने मैम’। माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार के इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक्स कर रहे हैं। जिस गाने पर डांस कर अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित फैंस की वाहवाही लूट रहे हैं यह फिल्म ‘आरजू’ का सुपरहिट गाना है। 1999 में आई फिल्म ‘आरजू’ में अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। लॉरेंस डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में माधुरी और अक्षय के अलावा सैफ अली खान,अमरीश पुरी,परेश रावल और रीमा लागू ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved