img-fluid

जब अजय देवगन ने श्रेयस को सोते समय किया था बम फोड़कर मजाक, एक्टर के उड़े होश

January 05, 2025

मुंबई। श्रेयस (Shreyas) ने सुपरस्टार अजय देवगन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर आपके आसपास अजय देवगन (Ajay Devgan) हैं तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर अगर आसपास पटाखे हों. कई बार ऐसा हुआ है कि एक तार में पूरी पटाखे की लड़ी लगा दी और उसे किसी इंसान से बांध दिया. फिर वो उसे जला देते थे और वो इंसान भागता था और पीछे उसके पटाखे फूट रहे होते थे.’

अजय देवगन के प्रैंक का श्रेयस ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. ‘मुझे याद है मैं उस दौरान दो फिल्मों का एकसाथ शूट कर रहा था. मैं काफी थका हुआ था. हम एक दिन गोलमाल के पोस्टर के लिए शूट कर रहे थे. उस पोस्टर के लिए काफी सारे पटाखे आए हुए थे, और मैं उस समय थोड़ा लापरवाह हो गया था. मैं उस दौरान परिणीति चोपड़ा से बात कर रहा था और मुझे काफी नींद आ रही थी. मैं बात करते-करते एक झपकी ले चुका था और पीछे अजय अपनी तैयारी कर रहे थे. वो मेरे पीछे एक सुतली बम लेकर खड़े थे. मैंने झपकी ली, और धड़ाम से एक पटाखा बजा. मैंने कहा भगवान मैं ये कैसे भूल गया कि मुझे सावधान रहना था.’



अजय देवगन के प्रैंक से हो चुके डिवोर्स
कुछ समय पहले भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी अजय देवगन के एक प्रैंक के बारे में बताया था. उन्होंने खुलासा किया कि उनके प्रैंक के कारण डिवोर्स भी हो चुके हैं. रोहित बोले, ‘एक छोटा सा प्रैंक किया था हमने. हमने एक बार एक औरत और बच्चे को हमारे प्रोडक्शन टीम के आदमी के घर भेज दिया था. ये कहलवाकर कि वो उसकी पहली पत्नी और बच्चा है. हम उस स्तर तक भी गए हैं.’
Ajay Devgan, Shreyas, sleeping,, bursting the bomb, joke, actor, lost consciousness
अजय देवगन ने भी इस प्रैंक को याद करते हुए बताया, ‘आजकल के जो प्रैंक्सटर्स हैं उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं कोई बुरा ना मान जाए. हम वो सबकुछ सोचते ही नहीं थे. हमारी वजह से एक-दो डिवोर्स भी हो चुके हैं.

रोहित शेट्टी के बारे में बोले श्रेयस
श्रेयस तलपड़े डायरेक्टर रोहित शेट्टी की हिट कॉमेडी फ्रैंचाइज गोलमाल की तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर ने फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का एक किस्सा सुनाया जिसमें डायरेक्टर के योगदान से फिल्म का ग्राफ काफी ऊपर गया था. उन्होंने बताया कि वो फिल्म करने से पहले किरदार को जानते थे तो उन्हें इतनी तकलीफ पहले महसूस नहीं हुई थी. लेकिन जब उन्होंने शूटिंग शुरू की, तब उन्हें किरदार को फिल्म में उतारने में तकलीफ आई. क्योंकि वो किरदार पहले जैसे नहीं लग रहे थे. वो एनर्जी कहीं दिख नहीं पा रही थी जो गोलमाल के तीसरे पार्ट में थी.

डायरेक्टर ने फिल्म की शूटिंग को रोका और लंच के दौरान एक्टर्स को ‘गोलमाल 3’ के कुछ सीन्स दिखाए और उन्हें ये अहसास दिलाया कि इस बार उनकी एनर्जी में काफी कमी है. रोहित ने उनके सभी एक्टर्स से कहा कि उन्हें वही एनर्जी ‘गोलमाल अगेन’ में भी चाहिए जो ‘गोलमाल 3’ में उनके किरदारों में थी. और इसी वजह से ‘गोलमाल अगेन’ भी लोगों को उतनी पसंद आई जितनी उन्हें ‘गोलमाल 3’ आई थी.

Share:

मेरे पास सैंडपेपर नहीं है…, हूटिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई फैंस को विराट कोहली का करारा जवाब

Sun Jan 5 , 2025
नई दिल्‍ली । सिडनी टेस्ट मैच (sydney test match)भारतीय टीम (Indian Team)के पास बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। गेंदबाजी (Bowling)में भारत को तीसरे दिन अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह (Captain Jasprit Bumrah)का साथ नहीं मिला। चोट के कारण विराट कोहली को कप्तानी संभालनी पड़ी। विराट कोहली की कप्तानी टॉप लेवल नजर आई। विराट कोहली ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved