मुंबई। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी सीरीज ‘धूम’ (Dhoom) के अगले पार्ट के लिए जब से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम सामने आया है तब से यह मूवी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में विलेन कौन होगा? लीड रोल कौन प्ले करेगा? कहानी क्या होगी और क्या इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है।
फिल्म का पिछला पार्ट (धूम-3) साल 2013 में रिलीज हुआ था और इसमें आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान आमिर खान बार-बार पीके वाले किरदार में आ जाते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह वाकया शेयर किया था।
बार-बार पीके बन जाते थे आमिर खान
आमिर खान (Aamir khan) ने एक बार में एक ही फिल्म करने की वजह बताते हुए कहा कि वो शूटिंग के दौरान बार-बार भोजपुरी बोलने लग जाते थे। आमिर खान ने बताया कि यह बहुत दिल को छू लेने वाला डायलॉग था। आमिर खान ने बताया कि इस सीन के लिए जब डायरेक्टर ने एक्शन बोला तो मैंने कहा, “समर जल्दी चल, हमरे पास बखत नहीं है।” आमिर खान ने कहा कि मैं भोजपुरी अंदाज में उसे बोल रहा था। हमरे पास बखत नहीं है। डायरेक्टर ने बोला- कट-कट, ये क्या बोल रहा है तू। मैंने कहा- नहीं.. सॉरी-सॉरी। फिर मैंने एक और बार किया, अगली बार भी मैंने सेम गलती कर दी। फिर से निर्देशक ने कट बोला और फिर से शॉट हुआ।
विक्टर ने आकर किया था यह सवाल
आमिर खान ने बताया कि तीसरी बार में उन्होंने खुद को मेंटली प्रिपेयर किया कि मैं धूम के सेट पर हूं। फोकस करके तब उन्होंने वो तीसरा शॉट किया जिसे ओके किया गया। आमिर खान ने बताया कि शॉट के बाद विक्टर ने उनके पास आकर पूछा कि इसमें लगान की बोली क्यों बोल रहा है तू? आमिर खान ने बताया कि विक्टर ने इसे लगान से कनेक्ट कर लिया था, उन्हें नहीं पता था कि वो भोजपुरी बोल रहे हैं। एक्टर ने बताया कि वो फिल्मों के बारे में डिसकशन नहीं करते हैं जिसकी वजह से ऐसा हुआ था। बता दें कि 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने सैकड़ों करोड़ कमाए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved