डेस्क: आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. हाल ही में सेलिब्रिटी फिटनेस कोच राहुल भट्ट ने आमिर को लेकर बात की. राहुल भट्ट एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं, जिन्होंने आमिर खान समेत कई बी-टाउन के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने उस वक्त को याद किया जब आमिर खान को थप्पड़ मारने के लिए 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उनका कहना है कि उस वक्त भी आमिर शांत और अपने काम पर फोकस किए हुए थे.
बातचीत करते हुए राहुल भट्ट ने दंगल के लिए आमिर खान को ट्रेनिंग देने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने उस घटना को याद किया जिसने आमिर खान के फैन्स को चौंका दिया था. पूजा भट्ट के भाई ने लुधियाना में शूटिंग के दिनों को याद किया कि कैसे आमिर के होटल के बाहर प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे जब उन्होंने देश में सुरक्षित महसूस न करने का बयान दिया था.
राहुल ने बताया, “उस समय, होटल के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे और स्थानीय लोगों ने आमिर को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. लेकिन वो अपने काम पर ध्यान दे रहे थे और वह डाइट पर थे. उन्होंने अपनी डाइट नहीं तोड़ी, उन्होंने धूम्रपान नहीं किया, शराब नहीं पी, वह अपने रास्ते पर बने रहे.”
पूजा भट्ट के भाई ने आगे बताया कि आमिर ने उनसे कहा कि यह एक या दो दिन तक चलेगा और फिर खत्म हो जाएगा. राहुल ने बताया, “वह दबाव में शांत थे. उन्होंने कहा उन्होंने यह पहले भी देखा है और मैं वहां खड़ा था, और वहां बीएसएफ सुरक्षाकर्मी थे. मैं सोच रहा था कि शायद वह अपना खाना छोड़ देंगे और आइसक्रीम खाएंगे या पीएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. आमिर की तारीफ करते हुए, सेलिब्रिटी ट्रेनर ने कहा कि आमिर बहुत ही प्रेरित, महत्वाकांक्षी, इंसानों को अच्छी तरह से परखने वाले और एक बेहतरीन ऑब्जर्वर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved