img-fluid

एक बेटे के लिए खाना बना रही थी मां तो दूसरे ने आकर कर दिया कत्ल, टूट गया पिता

November 10, 2024

अजमेर: अजमेर (Ajmer) के अजयसर गांव में एक बेटे ने जमीनी विवाद (Ground Dispute) को लेकर अपनी ही मां (Mother) को कुल्हाड़ी (Axe) से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के समय मां अपने एक बेटे के लिए खाना बना रही थी. उसी दौरान उसके दूसरे बेटे ने उसे कुल्हाड़ी से काट डाला. हत्या की इस वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बेटे की इस हरकत से उसका बूढ़ा पिता टूट गया. हत्या की यह वारदात अजमेर शहर के गंज थाना इलाके में हुई है. गंज थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.

बेटे के हाथों मौत का शिकार हुई हंजा देवी के पति शंकर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके दूसरे बेटे याकूब ने कर्ज होने पर अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी. वह इस मसले को लेकर अपनी मां के कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर ले गया था. इसकी जानकारी उसके छोटे बेटे बबलू को शनिवार को मिली. इससे वह गुस्सा हो गया और अपने बड़े भाई के घर पहुंचा. उस समय उसकी मां हंजा देवी रसोई में खाना बना रही थी.


बकौल शंकर पहले बेटी पर पहले कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया. लेकिन वह भाग गई. इस पर वह रसोई में पहुंचा. वहां भंजा देवी खाना बना रही थी. बबलू ने आव देखा ना ताव और ताबड़तोड़ अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. शंकर के तीन बेटे हैं. आरोपी बबलू सबसे छोटा है. वह अलग रहता है. शंकर बड़े बेटे के साथ रहता है. मां दूसरे नंबर के बेटे के साथ रहती थी. बबलू की तीन शादियां हो रखी है. उसकी दो पत्नियों की मौत हो चुकी है.

पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि अजयसर गांव के शंकर रावत की पत्नी हंजा देवी की उसके बेटे बबलू ने हत्या कर दी. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा दिया है. एफएसएल टीम के साथ ही एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. हत्यारे बेटे को भी डिटेन कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Share:

बूढ़े इंस्पेक्टर पर चढ़ा प्यार का बुखार तो महिला अधिकारी को भेज दिया 'आई लव यू' का मैसेज, फिर...

Sun Nov 10 , 2024
जहानाबाद: कभी कभी बूढ़े बुजुर्गों (Elders) की करतूत भी गले की फांस बन जाती है. ऐसा ही कुछ जहानाबाद (Jehanabad) में पदस्थापित एक बूढ़े इंस्पेक्टर (Inspector) दिनेश्वर कुमार के साथ हुआ है. रिटायरमेंट (Retirement) के वक्त उनपर इश्क (Love) का ऐसा खुमार चढ़ा कि अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रख दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved