ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) की सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में एक महिला (Women) एक अधेड़ उम्र के आदमी (Men) की चप्पल (Slipper) से पीटती हुई नजर आ रही है. वहीं, वीडियो में दिख रही एक लड़की आदमी से पैर पकड़ने की बात कहते हुए सुनी जा सकती है. बताया जा रहा है कि आदमी युवती से छेड़छाड़ कर रहा था. इसी बात से परेशान होकर युवती और उसकी मां ने मनचले आदमी को पकड़ लिया और फिर उसकी चप्पलों से पिटाई से कर दी.
ग्वालियर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को युवती से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. फूलबाग चौराहे पर युवती और उसकी मां ने मनचले की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. युवती ई-रिक्शा में बैठकर पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे से जा रही थी. इसी दौरान अधेड़ उम्र के एक आदमी ने युवती को छेड़ दिया. छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती और उसकी मां ने मनचले आदमी को पकड़ लिया और फिर मां ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी.
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मनचला आदमी चप्पलों से पीटता हुआ और पैर छूकर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो में युवती को पैर पकड़ने की बात कहते हुए सुना जा सकता है. घटना के बाद से ही लोग पुलिस के कामों पर सवालियां निशान उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद सामान्य हो गई है. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. वायरल हो रही वीडियो पुलिस तक पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक हमारे पास इस छेड़खानी के संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. अगर युवती इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाती है, तो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved