नीमच (Neemuch)। मध्य प्रदेश इस समय आए दिन शर्मसार करने जैसी घटनाएं आ रही हैं। अब नीमच जिले से शर्मनाक खबर (shameful news) है। यहां एक महिला टीचर ने पुलिस को शिकायत की है कि उसकी पानी की बॉटल किसी ने कुछ मिला दिया है। पीने पर बदबू आ रही है। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं इस पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि जो भी इस अपराध का दोषी होगी उसे सजा मिलेगी। पुलिस ने महिला टीचर की बॉटल और सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिए हैं। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जांच कमेटी का गठन किया है। उन्होंने स्कूल का सीसीटीवी डीवीआर सील कर दिया। उनका कहना है कि पानी में आ रही बदबू से तो वह पेशाब लग रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यह घटना जावद विधानसभा क्षेत्र के सरवानिया महाराज पुलिस थाने के मोड़ी स्कूल की है. इस स्कूल में 4 पुरुष और 3 महिला टीचर पदस्थ हैं. 8 दिन पहले इन्हीं में से एक महिला टीचर अपने साथ घर से पानी की बॉटल लेकर स्कूल पहुंचीं। यहां पहुंचने के कुछ देर बाद जब शिक्षिका ने बॉटल से पानी पीया तो उन्हें पानी का स्वाद कुछ अलग लगा. उसमें से बदबू भी आ रही थी। टीचर को शक हो गया कि उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बॉटल से किसी ने छेड़छाड़ की है और कुछ मिला दिया है।
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी- एएसपी
एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने कहा कि हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. सैंपलिंग और सीसीटीवी में कुछ पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. दूसरी ओर, जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने बताया कि महिला टीचर की बॉटल में किसी ने कुछ मिला दिया था. बदबू से लग रहा है कि वह पेशाब है. महिला ने इस मामले में पुलिस को भी आवेदन दिया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved