नंदलालपुरा चौराहे पर कल शाम से आज सुबह तक डटे रहे कई कबाड़ी
इंदौर। कल नंदलालपुरा (nandlalpura) चौराहे पर नगर निगम (Nagar nigam) ने वर्षों पुराने दो खतरनाक( dangerous) मकानों (houses)को ढहाया था। कार्रवाई शाम तक चली और उसके बाद फिर मकान से लोहे (iron) बीनने वालों की भीड़ (crowd) जमा हो गई। रातभर और आज सुबह तक लोहा बीनने के लिए लोगों की भीड़ लगी और विवाद होते रहे। कल सुबह निगम की टीम पुलिस बल के साथ पूरी तैयारी से नंदलालपुरा चौराहे पर पहुंची थी, जहां सबसे पहले ट्रैफिक बंद कर अभियान शुरू किया गया। अधिकारी वहां शिव मंदिर पर मलबा न गिरे, इसको लेकर तनाव में थे।
जैसे-तैसे दोनों मकान पोकलेन और जेसीबी से ढहा दिए गए। बाद में शाम से ही तोड़े गए मकानों का मलबा बीनने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई भंगार वाले वहां पहुंच गए और अपने कर्मचारियों को लेकर लोहा बीनते रहे। कुछ लोग चले गए थे, लेकिन कई लोग रात में भी लोहा निकालने की मशक्कत में डटे रहे। आज सुबह करीब 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ वहां फिर से लोहा बीनने के काम में जुटी थी। बड़े-बड़े सीमेंट के कॉलमों को तोडक़र उनमें से लोहा और गर्डर निकली जा रही थी। वहां इस दौरान लोहा बीनने को लेकर विवाद भी हुए तो पंढरीनाथ थाने के पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उन्हें भगाया। निगम अधिकारियों का कहना है कि वहां से मलबा हटाने की कार्रवाई कई डंपर लगाकर की जा रही है। मलबा हटने के बाद लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के लिए निगम आने वाले दिनों में काम शुरू कराने की तैयारी में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved