- अधिकारियों ने दावा किया दुकानों पर जाकर करेंगे निरीक्षण
उज्जैन। कंट्रोल दुकानों से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सामग्री की जानकारी लेने के लिए अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण करेंगे और उपभोक्ताओं से जानकारी लेंगे। अभी स्थिति यह है कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद गेहूँ, चावल बाजार में बिकता है और कालाबारी होती है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से संलग्न उपभोक्ताओं से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनवरी एवं फरवरी-2022 का एकमुश्त राशन सामग्री के वितरण के सम्बन्ध में फीडबेक लेंगे। निर्धारित प्रारूप में उपभोक्ताओं का फीडबेक लेकर निरीक्षण पत्रक भरा जायेगा।
उपभोक्ताओं की सूची उचित मूल्य दुकान के वितरण पंजी या वितरित की गई सामग्री की पीओएस की दुकान में रखी रसीद से उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनको प्राप्त सामग्री उनकी पात्रता अनुसार प्रदान की स्थिति जानेंगे। निरीक्षण करने वाले अधिकारी द्वारा उचित मूल्य की दुकान पर वितरण के दौरान गली, मोहल्ले, वार्ड, ग्राम, मजरे टोले, बस्ती इत्यादि में उपभोक्ताओं से उन्हें प्राप्त राशन का फीडबेक आ ैर निरीक्षण पत्रक भरा जायेगा। शासकीय उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के लिये सुलभ संदर्भ हेतु निरीक्षण प्रतिवेदन पत्रक सम्बन्धित अधिकारियों को दे दिये गये हैं। किसी दुकान के निरीक्षण में अव्यवस्था व अनियमितता पाये जाने पर सक्षम अधिकारी को यथा समय सूचित करेंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक, दुकान आवंटन प्राधिकारी निरीक्षण पत्रक दुकानवार संकलित कर पाई गई अनियमितता, अव्यवस्था इत्यादि के लिये नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण प्रस्तुत करेंगे और कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।