• img-fluid

    दो दिन में पांच फीसदी तक महंगे हुए गेहूं, चावल व दाल, त्योहारी मौसम में तेल और आटे के भी बढ़े दाम

  • October 12, 2022

    नई दिल्ली। पिछले दो दिनों में जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में जमकर उछाल आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, गेहूं, आटा, चावल, दाल के साथ-साथ तेल, आलू और प्याज के भाव भी पांच फीसदी तक बढ़ गए हैं।

    आंकड़ों के अनुसार, चावल का भाव नौ अक्तूबर को 37.65 रुपये किलो था जबकि मंगलवार को यह 38.06 रुपये पर पहुंच गया। गेहूं का भाव 30.09 से बढ़कर 30.97 रुपये जबकि आटा की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 36.26 रुपये किलो हो गई। आलू का भाव जहां 26.36 रुपये किलो से बढ़कर 28.20 रुपये हो गया, वहीं प्याज का भाव 24.31 रुपये किलो से बढ़कर 27.28 रुपये हो गया। टमाटर का भाव 43.14 से बढ़कर 45.97 रुपये किलो पहुंच गया।


    आंकड़ों के मुताबिक, चना दाल की कीमत इसी दौरान 71.21 से बढ़कर 74 रुपये किलो हो गई जबकि अरहर दाल का भाव 110 से बढ़कर 112 रुपये किलो पहुंच गया। उड़द दाल का दाम इसी दौरान 106.53 रुपये से बढ़कर 108.77 रुपये किलो हो गया। मूंग दाल का भाव 101.54 रुपये किलो से बढ़कर 103.49 रुपये पर पहुंच गया है। मसूर दाल 94.17 से बढ़कर 95.76 रुपये जबकि चीनी का भाव 41.92 से बढ़कर 42.66 रुपये किलो पर पहुंच गया है।

    Share:

    रूसी हमलों के बाद G-7 देशों की शरण में पहुंचे जेलेंस्की, मांगे और घातक हथियार

    Wed Oct 12 , 2022
    कीव । रूस (Russia) के द्वारा ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) सात देशों के समूह यानी G-7 देशों के नेताओं की शरण में पहुंच गए हैं तो वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन (Ukraine) ने अपने लोगों से बिजली और पानी (electricity and water) बचाकर खर्च करने की अपील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved