img-fluid

MP में 1 मार्च से होगी गेहूं खरीदी, मिलेगा इतना समर्धन मूल्य

  • February 27, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू होने वाली है, मोहन सरकार (Mohan Government) की तरफ से इसका ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस बार किसानों को पर क्विंटल पर 175 रुपए का फायदा होने वाला है. जबकि गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है, ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का पंजीयन नहीं कराया है वह अपना पंजीयन भी करा सकते हैं.

    क्योंकि अगर किसानों को गेहूं खरीदी पर बोनस का फायदा उठाना है तो उन्हें पंजीयन करवाना जरूरी है, नहीं तो किसानों को गेहूं खरीदी पर बोनस नहीं मिलेगा. फिलहाल मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 मार्च से होने वाली गेहूं खरीदी को लेकर कलेक्टरों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके चलते खरीदी केंद्रों पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.


    मध्य प्रदेश सरकार इस बार 2,425 रुपए कुल समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करेगी, इसके अलावा 2,600 रुपये प्रति क्विंटल उपार्जन में लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसलिए गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी 31 मार्च तय की गई है. यानि एक तरफ 1 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी तो दूसरी तरफ 31 मार्च तक किसान अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. उज्जैन, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीदी होती है, ऐसे में यहां प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

    मध्य प्रदेश में अब तक 3 लाख से भी ज्यादा किसानों ने गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन करवाया है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ सकती है. इतने ज्यादा पंजीयन होने के चलते इस बार मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश में 80 लाख टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा है.

    हाल ही में खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. क्योंकि गेहूं खरीदी के वक्त भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, ऐसे में किसानों को खरीद केंद्रों पर पानी और बैठक के साथ-साथ छाव की उचित सुविधाएं बनवाने की बात कही है. मंत्री राजपूत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीदी के दौरान लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

    मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी गेहूं खरीदी को लेकर बंपर उत्पादन होने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गेहूं की कटाई का काम जोरो से चल रहा है. जबकि धीरे-धीरे मंडियों में गेहूं की आवक भी शुरू होगी.

    Share:

    शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय बनने वाले हैं दूल्हा, अमानत संग काशी में कराया प्री-वेडिंग शूट

    Thu Feb 27 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya Singh Chouhan) विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में शादी से पहले कार्तिकेय ने अपनी मंगेतर अमानत बंसल के साथ वाराणसी में प्री-वेडिंग शूट करवाया. प्री-वेडिंग शूट का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved