• img-fluid

    समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का हुआ शुभारंभ

  • March 26, 2023

    आष्टा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर हर वर्ष खरीदी की जाती है। इस बार भी आष्टा अनुविभाग में गेहूं खरीदी के लिए 26 खरीदी केंद्र बनाए हैं जहा प्राथमिक समितियों द्वारा गोदाम की रिक्त क्षमता अनुसार खरीदी की जावेगी। पूर्व घोषित समय अनुसार आज सभी खरीदी केंद्रों पर बुक हुए सलाड अनुसार गेंहू खरीदी विधिवत आरंभ की गई।
    ग्राम पगारिया राम में हरिओम किसान सेवा केंद्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजिनियर ने विधिवत पूजन कर फीता काटाए और प्रथम किसान को साफा वा माला पहनाकर स्वागत किया वही हरिओम किसान सेवा केंद्र के संचालक द्वारा सभी अतिथियों का साफा पहनाकर माला से अभिनंदन किया । फुडरा प्राथमिक समिति द्वारा इस केंद्र पर खरीदी की जा रही है । कोठरी वेयर हाउस पर आज गेंहू उपार्जन केंद्र का शुभारम्भ पर प्रथम किसान का स्वागत विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर पूर्व नपा अध्यक्ष रूपेश पटेल सहित वरिष्ठ किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआए जिसमें पौधरोपण भी पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपाल सिंह पटाड़ा व नगर पुलिस निरीक्षक अविनाश भोपले द्वारा किया गया।



    वही पगारिया राम में ही एक और खरीदी केंद्र मुकाती किसान सेवा केंद्र पर आष्टा सहकारी विपणन संस्था द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है । किसान के लिए सुविधाजनक बात यह है की किसान अपनी उपज गेहूं को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए सरकार द्वारा पूरे अनुविभाग में बनाए खरीदी केंद्रों में से अपनी सुविधा अनुसार केंद्र चुन कर अपना सलाड बुक कर सकता है । हरिओम किसान सेवा केंद्र पर खरीदी शुभारंभ के समय उपेश् राठौर अध्यक्ष व्यापारी महासंघ, जितेंद्र धारीवाल, पार्षद तेज सिंह राठौर,पार्षद रवि शर्मा, वरिष्ठ व्यापारी रमेश जैन आदिनाथ, दीपक राठौर सहित अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

    Share:

    राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता निष्कासित कर आतंक की राजनीति कर रही है भाजपा : राय

    Sun Mar 26 , 2023
    लोकसभा से राहुल गांधी की द्वेश्ता पूर्वक सदस्यता समाप्त किये जाने का सीहोर में हो रहा विरोध सीहोर। लोकसभा से राहुल गांधी की द्वेश्ता पूर्वक सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में सीहोर जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले के द्वारा तहसील चौराहे स्थित गांधी पार्क में महात्म गांधी की प्रतिमा के समक्ष शनिवार, को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved