• img-fluid

    जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन शुरू, जिले के 196 केन्द्रों पर 10 मई तक होगी खरीदी

  • March 26, 2023

    विदिशा। रबी विपणन गौसम 2023 24 अंतर्गत शासन द्वारा का समर्थन मूल्य 2125 रूपये निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन दिनांक 25 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रहा है जो कि 10 गई 2023 तक जारी रहेगा। जिले की विभिन्न तहसीलों में किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उपार्जन हेतु 196 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिन पर उपार्जन कार्य प्रारंभ हो रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि कृषक द्वारा उपज विक्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेंगे, जिसकी व्यवस्था निम्नानुसार है कृषक द्वारा स्लॉट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.in पर की जा सकेगी, ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृतध्सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इन्टर नेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग हेतु कृपक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।


    कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट बुकिंग दो पारी में (प्रात: 9 से 1 बजे एवं अपरान्ह 2 से 6 बजे की जा सकेगी, जिसमें से एक पारी का चयन किया जा सकेगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय हेतु इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। सकेगी एवं 7 कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु आगामी 7 दिवस में फसल विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की जा स्लॉट की वैधता अवधि 3 कार्य दिवस होगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा। कृषक की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उनके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा. जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा। उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमतानुसार लघु ध् सीमांत एवं बड़े कृषकों को मिलाकर स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी जिसमें प्रतिदिन 100 क्विंटल से अधिक विक्रय क्षमता के 4 कृषक तक हो सकेंगे। स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर कृषक की विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित कराई जाएगी।

    Share:

    मंत्री ने गिनाए विकास कार्य तो विधायक जाटव बोले-कोरोना के कारण नहीं 'हुए विकास कार्य'

    Sun Mar 26 , 2023
    मंत्री-विधायक ने बताए अपने-अपने क्षेत्रों के विकास कार्य विजय सिंह जाट गुना। मध्य प्रदेश सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने भाजपा के मंत्री विधायक पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें बमोरी से विधायक व प्रदेश के कैबिनेट पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अपने विधानसभा इलाके व अन्य जगहों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved