- युवा मंच सत्संग समिति ने समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। विश्व बैंक कॉलोनी में हर माह की तरह युवा मंच सत्संग समिति द्वारा कल गरीब परिवारों को अनाज का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद फिरोजिया मौजूद रहे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में गुजराती रामी माली समाज के वरिष्ठ शिवनारायण जांगीड़, लीलाधर आड़तिया, आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष ओम रहे। संचालन समाजसेवी अजीत मंगलम ने किया। इस मौके पर रुप सिंह बुंदेला, महेश विश्वकर्मा, अनिल पांचाल, महेश राठौड़, पिंकी यादव, दीपिका ठाकुर सहित अन्य साथी ने सांसद को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।
लायंस क्लब महाकाल के पूर्व कैलाश डागा, नवनियुक्त अध्यक्ष रावल अन्य साथियों के साथ गेहूं वितरण कार्यक्रम में उपस्थित थे। युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनाने, अशोक कपूर, पं. संतोष शर्मा, रामदयाल राठौर, रुप सिंह बुंदेला, धर्मेंद्र जैन, पंढरीनाथ जैन, विजय तिवारी, महेंद्र रामी, युवा मंच महिला सत्संग समिति की संयोजक गीता बेन रामी, कविता राय, महिला सत्संग समिति की वरिष्ठ सुशीला गुप्ता, जयश्री कुशवाह उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने किया। साथ ही बागरवाल परिवार के सबसे छोटे सदस्य आराध्य अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में परिवार की तरफ से 51 सौ रुपए नगद गेहूं वितरण हेतु दिए। मनोहर परमार द्वारा गेहूं वितरण में 5 हजार नगद दिये।