• img-fluid

    गर्मी की तपन के कारण 2050 तक 10 प्रतिशत कम होगी गेहूं की फसल, ज्वार पर नहीं पड़ेगा असर

  • July 06, 2023

    नई दिल्ली। बढ़ते तापमान के कारण भारत में 2040 तक गेहूं की पैदावार में पांच फीसदी और 2050 तक 10 फीसदी की कमी हो सकती है। यह बात एक अध्ययन में सामने आई है। इस अध्ययन में गेहूं और ज्वार के उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव की तुलना की गई है। शोधकर्ताओं ने पाया कि बढ़ते तापमान का ज्वार की उत्पादकता पर गेहूं जैसा असर नहीं पड़ेगा। 2030 तक गेहूं के लिए पानी की कुल जरूरत नौ फीसदी तक बढ़ सकती है, जबकि इस दौरान ज्वार के लिए पानी की जरूरत छह फीसदी ही बढ़ेगी।

    न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में पारिस्थितिकी और सतत विकास के शोधकर्ता प्रोफेसर रूथ डेफ्रीज के अनुसार, यदि सही संतुलन बनाया जाए तो ज्वार और रबी की फसल में बढ़ोतरी करने के लिए गेहूं जलवायु के अनुकूल होने का विकल्प प्रदान करता है। ज्वार या बाजरे की शुष्क परिस्थितियों में उगने की क्षमता के कारण इन फसलों को जीवट माना जाता है। इसमें गेहूं की तुलना में करीब दो से तीन फीसदी पानी की कम खपत होती है। दूसरी ओर गेहूं की अधिक पैदावार का मतलब है प्रतिबूंद अधिक फसल का उत्पादन। बढ़ते तापमान का गेहूं पर भारी असर पड़ता है।


    अध्ययन के मुताबिक, भारत में कुल गेहूं उत्पादन में 1998 से 2020 के बीच करीब 42% की बढ़ोतरी हुई, जबकि ज्वार में 10% की गिरावट आई। यह गिरावट फसल क्षेत्र में 21% की कमी के कारण हुई। ज्वार की पैदावार कम होने का एक कारण यह है कि इस पर उतना शोध नहीं किया गया है, जितना कि गेहूं पर किया है।

    संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया है और सरकार ने ज्वार-बाजरा उत्पादन व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसलिए शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि आने वाले समय में गेहूं के मुकाबले ज्वारा-बाजरा को ज्यादा तवज्जो मिलेगी। प्रोफेसर डेफ्रीज के अनुसार, अध्ययन से पता चला है कि दुनिया समेत भारत में जिस तरह से भूजल स्तर घट रहा है, उसे देखते हुए गेहूं की फसल को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पाएगा। सरकारी प्रयास, सेहत संबंधी जरूरतें और लोगों की जागरूक्ता के कारण पोषक अनाज धीरे-धीरे अपनी पैठ बढ़ाएगा। ऐसे में 2050 तक बढ़ती गर्मी और कम पानी मिलने के कारण गेहूं के उत्पादन में गिरावट आएगी।

    Share:

    रक्षा उत्पादन से जुड़ी कंपनी पर बैंक से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप, CBI ने दर्ज किया केस

    Thu Jul 6 , 2023
    नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को दिल्ली की एक फर्म आदिगियर इंटरनेशनल के खिलाफ केस दर्ज किया है। रक्षा उत्पादन से जुड़ी इस कंपनी पर बैंक से कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं। एफआईआर में कहा गया है कि एक बैंक के वरिष्ठ अफसर ने अपनी शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved