• img-fluid

    जिले में गेहूँ फसल बोवनी का काम पूरा

  • December 06, 2022

    • इस बार 4 लाख 20 हजार हेक्टेयर के दायरे में होगा उत्पादन-यूरिया को लेकर किसान परेशान

    उज्जैन। अच्छी बारिश के चलते इस बार जिले के किसानों ने खेतों में गेहूँ की बंपर बोवनी की है। अभी तक किसान 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर चुके हैं। पूरे जिले में 4 लाख 20 हजार हेक्टेयर के दायरे में गेहूँ बोया गया है, लेकिन यूरिया को लेकर किसान परेशान है। चिंतामन जवासिया के किसान अजय पटेल ने बताया कि इस वर्ष जिले में किसानों ने रिकॉर्ड गेहूँ बोया है। कृषि विभाग के आँकड़ों के अनुसार 30 नवंबर तक जिले में किसानों ने 4 लाख 20 हजार हेक्टेयर के दायरे में गेहूँ बो दिया था। इसी के साथ अब गेहूँ बोवनी का काम जिले में लगभग पूरा हो गया है।



    जिन किसानों ने खेतों में गेहूँ बोया है उन्हें अब फसल के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता पड़ रही है, परंतु खपत के मान से समय पर उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा। अभी भी वितरण केंद्रों पर एक किसान को अधिकतम 5 बोरी खाद दिया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 21 दिसंबर को कई योजनाओं के सामूहिक कार्यक्रम होन हैं। जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर से करेंगे। इसे लेकर हुई समीक्षा बैठक में कहा गया है कि यूरिया को लेकर शिकायतें नहीं आनी चाहिए और आती है तो एसडीएम, कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को तत्काल इसका निराकरण करना होगा।

    Share:

    सुदामा मार्केट का काम जल्द पूरा करने के निर्देश

    Tue Dec 6 , 2022
    जल्दी दुकानों का आवंटन दो-व्यापारी परेशान हो रहे हैं-मामला सुदामा मार्केट दूध तलाई का- निगम आयुक्त ने बुलाई थी बैठक उज्जैन। 1 महीने में सुदामा मार्केट का फ्लोर बनाओ और जल्दी से व्यापारियों को दुकान आवंटित करो। बहुत दिनों से चल रही ढील पोल से व्यापारी परेशान हो रहे हैं। जल्दी से उन्हें आवंटन दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved