• img-fluid

    WhatsApp का नया फीचर नहीं छूटेगा कोई भी जरूरी मैसेज

  • June 28, 2023

    मुंबई (Mumbai)। सोशल नेटवर्किंग साइट WhatsApp आए दिन अपने प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर से अपडेट कर रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप (WhatsApp) ने साइलेंस इनकमिंग कॉल नाम का नया फीचर रोलआउट किया है, जो यूजर्स को उन इनकमिंग कॉल्स को ऑटोमैटिकली साइलेंस कराने में सक्षम बनाएगी जो अनजान नंबरों से आ रहे हैं और उनकी वॉट्सऐप (WhatsApp) कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं। अब एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो यूजर्स को ऐप पर ज्यादा कंट्रोल प्रदान करेगी। नए फीचर्स की लिस्ट में एक नया पिन मैसेज ड्यूरेशन फीचर और प्रॉक्सी सेटिंग्स बदलना शामिल है।



    पिन मैसेज ड्यूरेशन फीचर (Pin Message Duration Feature)
    एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को यह चुनने की अनुमति देगा कि चैट और ग्रुप्स के भीतर मैसेज कितनी देर तक पिन किए रहेंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर यूजर्स को एक स्पेसिफिक ड्यूरेशन को सिलेक्ट करने की सुविधा प्रदान करेगा, जिसके बाद पिन किया गया मैसेज खुद-ब-खुद अनपिन हो जाएगा।

    WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि वॉट्सऐप के यूजर्स को तीन अलग-अलग समय अवधि – 24 घंटे, सात दिन और 30 दिन – प्रदान करने की उम्मीद है। इसके अलावा, यूजर्स पिन किए गए मैसेज को किसी भी समय अनपिन भी कर सकते हैं, यहां तक ​​कि सिलेक्ट किए गए ड्यूरेशन के खत्म होने से पहले भी। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज़ में हैं और उम्मीद है कि वॉट्सऐप इस फीचर को ऐप के फ्यूचर अपडेट में बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।

    ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर उन कॉलर्स की सभी इनकमिंग कॉल्स को साइलेंस कर देगा, जो यूजर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं। वॉट्सऐप का कहना है कि नया ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ फीचर यूजर्स को उनकी इनकमिंग कॉल्स पर ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर यूजर्स को स्पैम, स्कैम और अनजान लोगों के कॉल्स को ऑटोमैटिकली साइलेंस करने में मदद करेगा। वॉट्सऐप का कहना है कि ये कॉल यूजर्स के स्मार्टफोन पर नहीं बजेंगी। इसके बजाय, ये कॉल यूजर की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी। इस तरह, वॉट्सऐप यूजर अनजान लोगों से आ रहे कॉल या स्पैम कॉल को स्क्रीन करने में सक्षम होंगे।

    Share:

    जैसलमेर में बिजली गिरने से 86 पशुओं की मुश्किल से बची मालिक की जान

    Wed Jun 28 , 2023
    जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer) के नोखा गांव से 2 किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर बिजली गिरने से करीब 86 पशुओं की मौत हो गई है। जब मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बीच मेघवालों की ढाणी कैंप रोड के पास, भेड़ बकरियां चराने वाले उमर खान ने बारिश से खुदको और अपने भेड़ बकरियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved