नई दिल्ली। अब वॉट्सऐप (whatsapp) का इस्तेमाल प्रियजनों से बातचीत करने, फोटो-वीडियो (photo-video) और डॉक्युमेंट (document) शेयर करने के अलावा अपना बैंक बैलेंस (bank balance) चेक करने के लिए भी कर सकते हैं। जी हां, वॉट्सऐप (whatsapp) से आप चंद सेकंड में आप आपने बैंक बैलेंस (bank balance) की डिटेल पा सकते हैं। इसके लिए क्या करना होगा। वॉट्सऐप पेमेंट्स एक यूपीआई (UPI) बेस्ड सर्विस है जिसे पहली बार 2018 में बीटा टेस्टिंग के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था। यह फीचर नवंबर 2020 में देश के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। वॉट्सऐप पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है और यह 227 से अधिक बैंकों के साथ साझेदारी में रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है।
यह फीचर उपयोगकर्ताओं को तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह उन्हें ऐप से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने में भी सुविधा प्रदान करता है। वॉट्सऐप के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं। आप या तो ऐप पर सेटिंग सेक्शन से बैलेंस चेक कर सकते हैं या पैसे भेजते समय इसे पेमेंट स्क्रीन से देख सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved