नई दिल्ली। WhatsApp पर नए-नए स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है. पॉपुलर मैसेजिंग ऐप (popular messaging app) होने की वजह स्कैमर्स की नजर इस पर रहती है. इस स्कैम से यूजर के WhatsApp अकाउंट का एक्सेस खत्म हो जाता है. इसको लेकर पहले भी अलर्ट किया जा चुका है. अब दोबारा ये स्कैम देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कैम में पहले WhatsApp यूजर को एक अनजान नंबर से कॉल आता है. कॉल करने वाला अपने आपको ब्रॉडबैंड, केबल मैकेनिक या इंजीनियर बताता है. कई बार स्कैमर अपने आप टेलीकॉम ऑपरेटर रिप्रेजेंटेटिव भी बताता है.
स्कैमर यूजर को कनेक्शन कट हो जाने की बात करता है और इससे बचने के लिए एक नंबर पर डायल करने के लिए कहता है. कई बार रिक्वेस्ट फॉरवार्ड करने के लिए भी वो नंबर को डायल करने के लिए कहते हैं. यूजर को 401* और एक मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहा जाता है.
इस नंबर को डायल करते ही यूजर का वॉट्सऐप अकाउंट (whatsapp account) एक्सेस खत्म हो जाता है. स्कैमर अपने अकाउंट में विक्टिम का वॉट्सऐप अकाउंट एक्सेस कर लेते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 401* कोड के बाद आप जिसका भी नंबर डायल करेंगे आपकी सारी कॉल्स उस पर ट्रांसफर हो जाती है.
यानी 401* एक कॉल डायवर्ट का कोड है. इसको स्कैमर अपने मोबाइल नंबर के साथ डायल करने के लिए कहते हैं. इसको डायल करते ही यूजर का कॉल स्कैमर के मोबाइल पर ट्रांसफर हो जाता है. फिर वो वॉट्सऐप से नए ओटीपी की मांग कॉल पर कर आपके वॉट्सऐप अकाउंट को अपने फोन में लॉगिन कर लेते हैं.
स्कैमर्स अकाउंट के साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी सेट कर देते हैं. इससे विक्टिम को जल्दी अकाउंट का एक्सेस नहीं मिल पाता है. हालांकि, यूजर कंपनी को मेल कर इसकी शिकायत कर अकाउंट एक्सेस की मांग कर सकते हैं. लेकिन, इस दौरान स्कैमर्स वॉट्सऐप फ्रेंड्स से पैसे की डिमांड कर लाखों का फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved