• img-fluid

    Whatsapp Scam: WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, ये एक मैसेज आपको बना सकता है कंगाल

  • November 14, 2021

    नई दिल्ली: आज के समय में सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. सभी सोशल मीडिया ऐप्स में जो मैसेजिंग ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय और मशहूर है, वह वॉट्सऐप (WhatsApp) है. वैसे तो इंटरनेट और सोशल मीडिया ने लोगों के जीवन को काफी सरल और दिलचस्प बना दिया है लेकिन समय के साथ साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. आज हम एक ऐसे स्कैम (Scam) के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आजकल वॉट्सऐप पर काफी कॉमन है. इस स्कैम को ‘फ्रेंड इन नीड’ नाम दिया गया है.

    वॉट्सऐप का ‘फ्रेंड इन नीड’ स्कैम
    वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट स्कैम में यूजर्स के पास उनके ‘फ्रेंड्स’ के मैसेज आते हैं कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. यूजर्स को अपने दोस्तों से वॉट्सऐप पर टेक्स्ट आए हैं जिनमें लिखा है कि वो कहीं विदेश में फंसे हुए हैं और उन्हें घर वापस आने के लिए पैसों की बहुत जरूरत है. इस तरह के स्कैम में कई लोग फंस चुके हैं.


    ऐसा करते हैं स्कैम्सटर
    यूके के नैशनल ट्रेडिंग स्टैन्डर्ड्स के हिसाब से यूके में रहने वाले कम से कम 59% लोगों को इस स्कैम का सामना करना पड़ चुका है और इस स्कैम की पुष्टि खुद वॉट्सऐप ने की है और लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है. नैशनल ट्रेडिंग स्टैन्डर्ड्स की स्कैम्स टीम के लुइस बैक्सटर का ऐसा कहना है कि स्कैम्सटर आपके दोस्त या रिश्तेदार की तरफ से मैसेज भेजते हैं जिससे आपको ऐसा लगे कि मैसेज भेजने वाला आपका दोस्त या रिश्तेदार ही है. इस तरह पैसे ऐंठना आसान हो जाता है. ये लोग आपको मैसेज करके या तो आपसे आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन मांगते हैं, आपसे पैसा मांगते हैं या फिर अकाउंट डीटेल्स आदि जानने की कोशिश करें.

    कैसे आते हैं जानने वालों की तरफ से मैसेज
    अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपके स्मार्टफोन पर, वॉट्सऐप पर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर मैसेज कैसे आते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा तब होता है जब स्कैम्सटर आपके जानने वालों का नंबर और अकाउंट हैक कर लेता है और फिर आपको इन नंबरों से मैसेज आता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपके जानने वाले का स्मार्टफोन खो गया हो, इस केस में भी स्कैम्सटर पैसे ऐंठने के लिए नंबर का इस्तेमाल कर सकता है.

    अगर आप अपने आपको इस स्कैम से बचाना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस तरह के टेक्स्ट्स से सतर्क रहें. साथ ही, अगर आपके किसी जानने वाले का मदद के लिए मैसेज आता है, तो उसे रिप्लाइ करने की जगह पहले फोन करें ताकि आप कन्फर्म कर सकें कि मैसेज आपके जानने वाले से ही आया है और किसी चोर से नहीं. किसी भी हाल में टेक्स्ट पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें.

    Share:

    मंडी में हो रहा है किसानों का शोषण, अधिकारियों को दिया ज्ञापन

    Sun Nov 14 , 2021
    उज्जैन। मंडी में किसानों की फसल को ठीक ढंग से नहीं तौला जाता तथा अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। केशरसिंह पटेल ने बताया कि ज्ञापन में मांग की कि खेरची उपज (कट्टा कट्टी) फड़ पर नीलामी के पश्चात स्पाट तोल व्यवस्था लागू की जाए, फड़ों पर एक टन के स्थाई तोल कांटे लगाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved