नई दिल्ली। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को कंगाल (Pauper) बनाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. ATM कार्ड स्कैम से लेकर यूपीआई घोटाले तक. लगातार स्कैम बढ़ते जा रहे हैं. अब एक और चौकाने वाला नया मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर डाला है. वॉट्सएप (WhatsApp) पर जालसाज फैमिली मेंबर बनकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. वो उन्हें अपने मोबाइल फोन खोने के बहाने पैसे भेजने के लिए कह रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में….
इस घोटाले को Hi Mum कहा जा रहा है. धोखेबाज वॉट्सएप के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं और उनसे पैसा निकलवा रहे हैं. वो परिवार के सदस्य बनकर संपर्क करते हैं और कहते हैं कि उनको मदद की जरूरत है. वो फोन खोने के बारे में बताते हैं और फिर मदद के नाम पर पैसा मांगते हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में यह घोटाला काफी चर्चा में है. ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस घोटाले से लोगों को 7 मिलियन डॉलर (करीब 57.84 करोड़ रुपये) से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
क्या है Hi Mum स्कैम?
जालसाज वॉट्सएप पर परिवार का सदस्य बनकर पीड़ित से संपर्क करता है. बताता है कि वो किसी दूसरे नंबर से बात कर रहा है क्योंकि उसका फोन खो गया है. जालसाज ऐसी बातें करता है, जिससे सामने वाला उसको परिवार का सदस्य की समझता है. फिर वो पैसे मांगने को कहता है. वो यह कहते हुए किसी दूसरे अकाउंट से पैसा मंगाता है, कि उसका बैंक अकाउंट सीज हो गया है.
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
– ध्यान रहे कि अपना ओटीपी कभी भी किसी के साथ भी शेयर न करें.
– परिवार हो या दोस्त… कभी भी अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड पिन और सीवीवी नंबर किसी को न बताएं.
– अनजान कॉन्टैक्ट द्वारा भेजे गए लिंक पर कभी क्लिक न करें.
– ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कभी भी अपनी पेमेंट डिटेल्स वेबसाइट्स पर सेव न करें.
– अगर कोई कॉल करके आपसे आपके बैंक डिटेल्स, यूपीआई या अन्य डिटेल्स मांगे तो कभी न दें और कॉल काट दें.
– अगर कोई दूसरे नंबर से मैसेज करे और बताए कि वो आपका दोस्त या परिवार का सदस्य है तो एक बार वेरिफाई करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved