img-fluid

WhatsApp यूजर्स को तगड़ा झटका, बंद होने वाला है पुराने iOS और iPhone के लिए सपोर्ट

  • January 29, 2025

    नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) के iOS यूजर्स (Users) को तगड़ा झटका लगा है। पिछले महीने कहा गया था कि वॉट्सऐप (WhatsApp) पुराने iOS वर्जन और आईफोन मॉडल्स (iPhone models) के लिए सपोर्ट बंद करने वाला है। कंपनी ने ऐलान किया था कि 5 मई 2025 से ऐप iOS 15.1 से पहले वाले वर्जन्स पर काम नहीं करेगा। कंपनी ने यह फैसला वॉट्सऐप बिजनेस और नॉर्मल वॉट्सऐप (WhatsApp Business and Normal WhatsApp) के लिए लिया था। कंपनी अपनी सर्विसेज को iOS की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ऑप्टिमाइज करने के लिए पुराने वर्जन्स के लिए सपोर्ट बंद कर देती है। इसी बीच WABetaInfo की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.2.10.72 में मई से पहले ही iOS के पुराने वर्जन और पुराने आईफोन मॉडल्स के लिए सपोर्ट को डिस्कंटिन्यू कर दिया है।


    WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
    WABetaInfo ने X पोस्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस पर लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल नहीं हो रहा है। इसके लिए iOS 15.1 या इससे ऊपर के वर्जन की जरूरत है। इस स्क्रीनशॉट से अब यह कन्फर्म हो गया है कि पुराने iOS या आईफोन यूज करने वाले यूजर नए बीटा वर्जन को अब यूज नहीं कर सकते हैं। वॉट्सऐप बीटा बिल्ड एक्सपायर डेट के साथ आते हैं। ऐसे में जिनके फोन में पुराना बीटा वर्जन है, वह भी इसे केवल एक महीने और यूज कर सकते हैं।

    एक महीने बाद पुराने बीटा वर्जन के एक्सपायर होने के बाद यूजर्स के पास ऐप स्टोर पर मौजूद वर्जन को इंस्टॉल करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचेगा। स्टेबल वर्जन बीटा वर्जन के मुकाबले ज्यादा समय तक उपलब्ध रहता है। पहले शेयर किए गए इन-ऐप अलर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का ऐप स्टोर वर्जन मई 2025 में एक्सपायर हो जाएगा। इसे ही iOS वर्जन 15.1 से पहले वाले डिवाइस के लिए सपोर्ट का ऑफिशियल एंड माना जाएगा। इसके बाद आउटडेटेड iOS वर्जन यूज करने वाले यूजर वॉट्सऐप चैटिंग नहीं कर सकेंगे।

    iOS वर्जन को करें चेक
    वॉट्सऐप के इस फैसले से आप पर असर पड़ा है या नहीं, यह आप अपने iOS वर्जन को चेक करके पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में दिए गए जनरल ऑप्शन में जाकर Software Version पर टैप करना होगा। अगर आपके फोन में iOS 14 या इससे पुराना वर्जन है, तो आपको अपग्रेड की जरूरत पड़ेगी। अगर आपका फोन अपडेट इंस्टॉल नहीं करता, तो ऐसे में आपको लेटेस्ट ओएस वाले नए आईफोन की जरूरत पड़ेगी। बताते चलें कि 5 मई 2025 से वॉट्सऐप iOS वर्जन 15.1 से पहले के डिवाइसेज पर काम करना बंद कर देगा। इस लिस्ट में शामिल डिवाइसेज का नाम iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus है।

    Share:

    अहमदाबादः कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भिड़े दो दर्शक, जमकर चले लात- घूसे

    Wed Jan 29 , 2025
    अहमदाबाद। अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोल्डप्ले (Coldplay) के एक कॉन्सर्ट (A concert) में तब अफरा-तफरी मच गई जब बैंड के मशहूर हिट गाने विवा ला विदा (Famous hit songs viva la vida) के दौरान दर्शकों में से दो लोग आपस में ही भिड़ गए। दोनों में जमकर हाथापाई हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved