img-fluid

WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, अब एक क्लिक में कर सकेंगे असली-नकली फोटो की पहचान

December 28, 2024

डेस्क। आज के समय में वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हमारे डेली रूटीन लाइफ में भी अब वॉट्सऐप का काफी रोल बढ़ चुका है। दुनियाभर में करीब 4 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अब वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम से बचा सकता है।

दरअसल वॉट्सऐप इन दिनों एक ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जिससे आप असली और नकली फोटो की आसानी से पहचान कर सकते हैं। कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए रिवर्स इमेज सर्च फीचर को डेवलप कर रही है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद ऐप पर आई फोटो को वन क्लिक में उसे वेरिफाई कर कर पाएंगे। इससे आप पता लगा सकेंगे कि जो फोटो आपको भेजी गई है वह असली है या फिर नकली।


बता दें कि पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के कई सारे मामले ऐसे आ चुके हैं जिसमें लोगों को नकली फोटो सेंड करके ठगी का शिकार बनाया गया है। ठगी का शिकार बनाने के साथ साथ नकली फोटो फैलाकर गलत और भ्रामक जानकारी भी फैलाई जाती है। AI का इस्तेमाल बढ़ने के बाद से फेक फोटो वाले मामले भी तेजी से बढ़े हैं। अब इस पर लगाम कसने के लिए वॉट्सऐप अब रिवर्ज इमेज सर्च फीचर ला रहा है।

रिवर्स इमेज सर्च फीचर में आप किसी भी फोटो को आसानी से वन क्लिक में गूगल पर सर्च करके उसे असली या फिर नकली की पहचान कर सकेंगे। वॉट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मदद से अपने आप को फेक न्यूज से भी बचा सकेंगे। वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेंट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में दिया है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने सर्ज इमेज ऑन बेस फंक्शन पर काम शुरू कर दी है।

वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू करने वाली। टेस्टिंग के लिए इसे सबसे पहले बीटी यूजर्स को रोलआउट किया है। वॉट्सऐप शुरूआती दौर में इस रिवर्स इमेज सर्च फीचर को वेब यूजर्स के लिए रोलाउट करेगी। बाद में इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

Share:

दिल्ली चुनाव में उतरी अजित पवार की NCP, 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इस बीच अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी ने शनिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved