img-fluid

WhatsApp: आपको भी सता रहा है डेटा लीक होने का डर, जानें सेफ चैट के टिप्स

August 13, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) समेत कई देशों में चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल (Use WhatsApp for chatting) होता है। इस लोकप्रिय एप के जरिए यूजर (Users) आसानी (easily) से टेक्स्ट (text), इमेज, वीडियो और ऑडियो कंटेंट (images, video and audio content) भेज सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से मुफ्त है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स की प्राइवेसी सेफ्टी (Privacy safety of users) के लिए कई फीचर्स देता है, ताकि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे। आगे जानिए किन टिप्स के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप कंटेंट को सुरक्षित रख सकते हैं।


डिसअपीयरिंग मैसेज
अगर यूजर्स को लगता है कि उनकी चैट और बातचीत पर कोई नजर रख रहा है तो यूजर्स डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का फायदा उठा सकते हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स की सारी चैट खुद ही एक समय के बाद डिलीट हो जाती है। इसमें यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का विकल्प मिलता है।

यूजर्स अपनी चैट को ज्यादा सेफ करने के लिए चैटलॉक फीचर का सहारा ले सकते हैं। इस फीचर को शुरू करने के बाद डिवाइस पर कोई अवैध एक्सेस नहीं कर पाता है। इस फीचर के तहत यूजर किसी भी प्राइवेट चैट या अहम बातचीत को चैटलॉक के जरिए सुरक्षित कर सकते हैं।

एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन डिफॉल्ट
व्हाट्सएप अपने यूजर्स को डिफॉल्ट तौर पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर की सुविधा देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स की सारी चैट सेफ रहती है। इस फीचर को ऑन रखने पर व्हाट्सएप खुद भी यूजर्स की चैट को नहीं पढ़ सकता है।

स्पैम से सुरक्षा
यूजर्स के कंटेंट को सुरक्षित करने के लिए कंपनी अननॉन और स्पैम कॉल के खिलाफ साइलेंस अननॉन कॉलर फीचर ला चुकी है। ये फीचर किसी भी स्कैम से यूजर्स को सुरक्षित करता है। साथ ही कॉल के दौरान आईपी एड्रेस को भी सेफ रखता है।

एनक्रिप्टिड क्लाउड बैकअप
यूजर्स के बैकअप कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए एनक्रिप्टिड क्लाउड बैकअप फीचर मिलता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स का क्लाउड बैकअप अन्य कंपनियों से सुरक्षित रहता है।

Share:

Toilet में बैठकर भूल से भी न चलाएं Phone, वरना हो जाएगी जानलेवा बीमारी

Tue Aug 13 , 2024
नई दिल्ली । मोबाइल (Mobile) हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. मोबाइल के बिना जिंदगी अधूरी लगती है और एक मिनट भी उससे दूर होते ही शरीर में बेचैनी सी होने लगती है. यहां तक कि ज्यादातर लोग टॉयलेट (Phone In Toilet) में भी मोबाइल साथ लेकर जाते हैं ताकि उनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved