img-fluid

WhatsApp लेकर आया नए फीचर्स, अब यूजर्स आसानी से कर सकेंगे स्टिकर्स को मैनेज

August 05, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । वॉट्सऐप (WhatsApp) ने नए फीचर्स (New Features) की झड़ी लगा दी है। कंपनी एक के बाद एक स्टेबल और बीटा वर्जन के लिए नए फीचर रिलीज कर रही है। इसी कड़ी में अब यूजर्स के लिए स्टिकर्स (Stickers) को मैनेज करने वाला बड़े काम का फीचर रोलआउट हुआ है। इस नए फीचर का नाम Manage stickers in bulk है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट करके दी। पोस्ट में नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं कि वॉट्सऐप के इस नए फीचर में क्या कुछ है खास।


एकसाथ डिलीट और मूव होंगे स्टिकर
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप बल्क में स्टिकर्स को मैनेज करने वाले फीचर को देख सकते हैं। अभी कई सारे स्टिकर्स को फेवरेट्स में से रिमूव करने के लिए यूजर्स को हर स्टिकर को अलग से सेलेक्ट करना पड़ता है। इसका मतलब है कि हर स्टिकर को डिलीट करने से पहले यूजर्स को अभी उसे अलग से सेलेक्ट और डिलीट के लिए कन्फर्म करता पड़ता है।

नए फीचर की मदद से यूजर एक बार में कई सारे स्टिकर्स को एक बार में डिलीट कर सकेंगे। साथ ही यह फीचर यूजर्स को फेवरेट स्टिकर्स को कलेक्शन में टॉप पर मूब करने का भी ऑप्शन देगा।

इन यूजर्स के लिए आया वॉट्सऐस का नया अपडेट
इस फीचर को स्टिकर कीबोर्ड में दिए गए पेंसिल आइकन पर टैप करके चेक किया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स का काफी समय भी बचाएगा। WABetaInfo के अनुसार कंपनी ने इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.9 अपडेट में देखा गया है। कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Share:

ब्रेस्टफीडिंग की कमी से कुपोषित होते नवजात शिशु

Mon Aug 5 , 2024
– डॉ. रमेश ठाकुर विश्वभर में तेजी से बढ़ते कुपोषण के आंकड़े भयभीत करने गले हैं, भारत इन आकंड़ों से अछूता नहीं है। डब्ल्यूएचओ की मानें तो विश्व का प्रत्येक 8वां बच्चा कुछ महीनों बाद कुपोषित हो जाता है जिसका मुख्य कारण बच्चे को उचित ब्रेस्टफीडिंग का न मिलना। नवजात शिशुओं के शुरुआती स्वास्थ्य से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved