• img-fluid

    WhatsApp लेकर आया नया फीचर्स, स्टिकर क्रिएट पहले से और ज्यादा बना मजेदार

  • May 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स की मौज हो गई है। कंपनी बीते कुछ दिनों से लगातार नए फीचर्स (New Features) को रोलआउट कर रही है। बीटा और स्टेबल वर्जन (Beta and stable version) के लिए आ रहे नए फीचर वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को पहले से और ज्यादा मजेदार बना रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले हफ्ते वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के लिए नए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट्स को रोलआउट किया था। अब कंपनी ऐसा ही एक फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेकर हाजिर है।

    WABetaInfo के अनुसार कंपनी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट्स ऑफर कर रही है। इस नए फीचर को WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.10.23 में देखा है। यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।


    WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
    WABetaInfo ने इस अपडेट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप नॉर्मल स्टिकर क्रिएशन टूल को एआई बेस्ड स्टिकर क्रिएशन फीचर से अलग कर रहा है।

    iOS की तरह ही ऐंड्रॉयड यूजर्स को फोटो लाइब्रेरी से पर्सनलाइज्ड स्टिकर क्रिएट करने वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके एआई जेनरेटेड स्टिकर्स को क्रिएट करना पड़ता है। इसके लिए फोन की स्क्रीन पर दो पॉप-अप आते हैं। इससे यूजर्स को एआई-पावर्ड स्टिकर ऑप्शन जल्दी नहीं दिखता और यह काफी कन्फ्यूजन पैदा करता है। नए बीटा अपडेट में इसी खामी को दूर किया गया है।

    कुछ देशों के बीटा यूजर्स के लिए आया फीचर
    नए बीटा अपडेट में यूजर्स को फोटो लाइब्रेरी और एआई से स्टिकर क्रिएट करने का अलग ऑप्शन मिल रहा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस फीचर को आप वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.10.23 इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। कंपनी इस फीचर को अभी कुछ देशों के बीटा यूजर्स के लिए ही लाई है। ऐसे में नए स्टिकर शॉर्टकट्स के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

    Share:

    जन स्वास्थ्य का अधिकार और चुनावी शोरगुल

    Tue May 14 , 2024
    – डॉ. अजय खेमरिया सुप्रीम कोर्ट इस साल दो बार निजी अस्पतालों द्वारा आमजनता से उपचार के नाम पर की जा रही देशव्यापी लूट को लेकर सख्त टिप्पणी कर चुका है। एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान पिछले महीने कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें निजी अस्पतालों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved