नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर (new feature) जोड़ा है. इसकी मदद से यूजर्स गलती से डिलीट हुए WhatsApp Message को आसानी से वापस ला सकते हैं. वॉट्सऐप पर मैसेज डिलीट करने से जुड़े कई ऑप्शन आपको मिलते हैं.
इनमें से एक फीचर की मदद से यूजर्स भेजे हुए मैसेज को अपने और रिसीवर दोनों के ही डिवाइस के डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर को Delete for Everyone नाम दिया गया है. हालांकि, कई बार यूजर्स गलती से कुछ मैसेज को Delete for Me कर देते हैं.
यानी ये मैसेज सिर्फ यूजर्स के फोन से ही डिलीट होगा और रिसीवर इसे पढ़ सकता है. अब यूजर्स को ऐसे मैसेज को वापस ला सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक बटन पर क्लिक करना होगा.
कैसे काम करता है नया फीचर?
यूजर्स को डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेज को वापस लाने के लिए Undo बटन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही गलती से डिलीट हुए मैसेज वापस आ जाएगा. वॉट्सऐप ने इसे Accidental delete फीचर नाम दिया है.
हालांकि, ऐसा नहीं है कि आप घंटों पहले डिलीट किए हुए मैसेज को Undo कर सकेंगे. बल्कि इसके लिए आपको सिर्फ कुछ सेकेंड का वक्त मिलेगा. यूजर्स 5 सेकेंड के अंदर डिलीट हुए मैसेज को वापस ला सकते हैं.
जैसे ही यूजर्स किसी मैसेज को गलती से डिलीट फॉर मी करेंगे, तो उन्हें एक छोटी विंडो नजर आएगी. इसमें यूजर्स को Message deleted for me का मैसेज नजर आएगा. इसके साथ ही यूजर्स को Undo बटन भी दिखेगी. अगर आप Undo पर क्लिक करेंगे, तो मैसेज वापस नजर आने लगेगा.
हाल में वॉट्सऐप पर आए हैं कई नए फीचर्स
वॉट्सऐप पर कंपनी ने हाल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होता है. WhatsApp Group में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिल रहे होंगे. इसमें किसी के मैसेज करने पर आपको उस यूजर की DP ग्रुप में नजर आएगी.
वहीं अब आप ग्रुप कॉल लिंक्स को भी शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कम्युनिटी का फीचर जोड़ा है. यूजर्स अब बड़ी फाइल्स भी वॉट्सऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं. पहले वॉट्सऐप पर ऐसा नहीं होता था.
अब यूजर्स 2GB तक की किसी फाइल को वॉट्सऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं यूजर्स के स्टेटस अपलोड करने पर उनकी प्रोफाइल पिक्चर के पर एक ग्रीन रिंग नजर आती है. आप इंस्टाग्राम की तरह ही प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके किसी यूजर का स्टेटस देख सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved