img-fluid

Android यूजर्स के बीच फैल रहा है एक खतरनाक WhatsApp Malware

January 31, 2021


मुंबई । अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर वॉट्सऐप पहले से ही विवादों में है. अब एक खतरनाक वॉट्सऐप मैसेज के बारे में जानकारी सामने आई है. जो एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट कर रहा है. दरअसल ये खतरनाक मैसेज आपको फोन में ‘वॉर्म’ इंस्टॉल कर देता है और आपको कॉन्टैक्ट्स को भी इंफेक्ट कर देता है.

इस मामले की जानकारी टेक सिक्योरिटी फर्म ESET के सिक्योरिटी रिसर्चर Lukas Stefanko ने दी है. Stefanko ने इस मैलवेयर को एंड्रॉयड वॉर्म कहा है. ये आपको फोन में एडवेयर अपलोड कर देता है और फिर खुद ही आपके कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर फैल जाता है.


ये आपके फोन में तब इंस्टॉल होता है जब आप रिसीव हुए इस खतरनाक मैसेज पर क्लिक करते हैं. इस मैसेज में लिखा होता है कि इस ऐप को डाउनलोड करें और एक नया मोबाइल फोन जीतें. बहुत सारे यूजर्स ऐसे मैसेज पर क्लिक कर देते हैं. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, ये आपको एक गूगल प्ले स्टोर की तरह दिखाई देने वाली वेबसाइट पर ले जाता है. इसके बाद एक मैसेज लिखा होता है कि इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें, जो कि Huawei Mobile app की तरह दिखाई देता है. आपके डिवाइस में ये इंस्टॉल होने के बाद ये नोटिफिकेशन ऐक्सेस मांगता है.

ये वॉट्सऐप मैलवेयर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये ऐप के क्विक रिप्लाई फीचर का यूज कर सकता है. इसी का इस्तेमाल कर ये मैलवेयर आपके कॉन्टैक्ट्स को सेम स्पैम रिसीव हुए मैसेज में रिप्लाई कर तौर पर भेज देता है और आपको इसकी जानकारी भी नहीं होती. सामने वाला कॉन्टैक्ट भी आपके जरिए मैसेज मिलने की वजह से पूरे भरोसे के साथ उस पर क्लिक भी कर सकता है. यही इसके फैलने की वजह है.

आपको बता दें इस तरह के किसी भी संदिग्ध मैसेज से बचकर रहना चाहिए. क्योंकि फिलहाल ये मैसेज आपके फोन में केवल विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के उद्देश्य भेजा जा रहा है. लेकिन Stefanko का मनना है कि इस स्कैम का उपयोग और भी खतरनाक मैसेज भेजने के लिए किया जा सकता है. जो कि आपकी प्राइवेसी और बैंक अकाउंट को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

Share:

सिनेमा हॉल से जुड़ी नई SoP जारी, पढ़िए

Sun Jan 31 , 2021
चेन्नई । देशभर (Chennai) में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ थियर्टस (Open theater) खोलने की इजाजत दे दी गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रसार को रोकने के लिए सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी का एक नया सेट भी जारी किया है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved