• img-fluid

    WhatsApp ने लॉन्‍च किया नया फीचर, खासियत ने यूजर्स को बना दिया दीवाना

  • January 23, 2022

    नई दिल्ली. मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स में से एक है. वॉट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई सारे अपडेट्स जारी करता रहता है जिनके माध्यम से यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स का फायदा उठाने का मौका मिल जाता है. खबरों की मानें तो वॉट्सएप के वेब वर्जन के लिए एक नया अपडेट जारी किया जा रहा है जिसके बारे में सुनकर यूजर्स काफी खुश हुए हैं.

    WhatsApp पर आएगा नया फीचर
    वॉट्सएप ने अपने वेब वर्जन, वॉट्सएप वेब के लिए एक खास अपडेट जारी करना शुरू किया है जिससे वॉट्सएप वेब पर मिलने वाले ऑडियो नोट फीचर में एक बड़ा बदलाव लाया जा रहा है. आपको बता दें कि वॉयस रिकॉर्डिंग्स के इस फीचर को मोबाइल ऐप के लिए जारी किया जा चुका है और अब वेब वर्जन के यूजर्स भी इसका फायदा उठा पाएंगे.


    वॉयस रिकॉर्डिंग्स में होगा ये बड़ा बदलाव
    WABetaInfo की एक रिपोर्ट का ऐसा कहना है कि वॉट्सएप के मोबाइल ऐप की तरह अब वॉट्सएप वेब के यूजर्स भी वॉयस रिकॉर्डिंग्स को भेजने से पहले सुन पाएंगे. हमारे कहने का यह मतलब है कि वॉट्सएप ने अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए चैट में वॉयस नोट्स को रिकार्ड करते समय पॉज और प्ले करने का फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है.

    ऐसे काम करेगा ये फीचर
    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेब वर्जन पर ऑडियो नोट भेजते समय आप उसे बीच में पॉज कर पाएंगे. जैसे ही आप वॉयस रिकॉर्डिंग को बीच में पॉज करेंगे, आपको प्ले का एक बटन दिखाई देने लगेगा. इस तरह आप चाहें तो वॉयस नोट सुनने के बाद प्ले बटन की मदद से आगे और रिकार्ड कर सकते हैं या फिर डिलीट बटन की मदद से इसे डिलीट कर सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर को वॉट्सएप ने केवल अपने बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए जारी किया है.

    Share:

    तुर्की राष्ट्रपति को ऑन एयर 'अपमानित' करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

    Sun Jan 23 , 2022
    इस्तांबुल: तुर्की (Turkey) ने एक जाने-माने टेलीविजन पत्रकार ( well-known television journalist) को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ( Recep Tayyip Erdogan) के बारे में ऑन एयर “गलत” टिप्पणियां करने को लेकर यह कार्रवाई हुई है. पुलिस ने शनिवार को 2:00 बजे सेडेफ कबास (Sedef Kabas) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved