डेस्क: WhatsApp आज के समय में बेहद जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। लगभग सभी स्मार्टफोन इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय समय पर नए नए अपडेट्स लाती रहती है। इन अपडेट्स से वह प्लेटफॉर्म में कई तरह के बड़े बदलाव भी करती है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमला करते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है। कंपनी यूजर्स को दी जाने वाली एक फ्री सर्विस को बंद करने जा रही है।
बता दें कि वॉट्सऐप में अभी आप फ्री में चैट बैकअप और मीडिया फाइल का बैकअप बना लेते हैं लेते हैं लेकिन बहुत जल्द यह फ्री सर्विस बंद होने जा रही है। वॉट्सऐप जून से यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड की सर्विस पर रोक लगाने जा रहा है। अब अभी आप जैसे ही दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगिन करते हैं तो आपको पुराने सभी मैसेज का बैकअप मिल जाता है लेकिन जून 2024 के बाद से ऐसा नहीं होने वाला है।
दरअसल अभी तक वॉट्सऐप चैट के लिए गूगल ड्राइव पर अलग से फ्री स्पेस मिलता है लेकिन अब गूगल ने चैट बैकअप और मीडिया फाइल्स बैकअप के लिए फ्री स्पेस देने से मना कर दिया है। अब एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को सिर्फ 15GB क्लाउड स्टोरेज से ही काम चलाना पड़ेगा। इस 15GB स्टोरेज में आपको जीमेल, ड्राइव और वॉट्सऐप बैकअप के लिए जगह मिलेगी।
गूगल ड्राइव का फ्री स्पेस खत्म होने के बाद अब चैट का बैकअप नहीं ले पाएंगे। बैकअप तैयार करन के लिए आपको क्लाउड स्टोरेज खरीदना पड़ेगा। इसके लिए आपको 130 रुपये चार्ज देना पड़ेगा। गूगल ने अपने ड्राइव के नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं जो जून से लागू हो जाएंगे। हालांकि गूगल इन नए नियमों को लागू करने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved