img-fluid

WhatsApp जल्‍द लेकर आ रहा ये खास फीचर, गलती को चुटकियों में देगा सुधार

October 24, 2021

व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है। फेसबुक के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग ऐप तस्वीरें एडिट करने के लिए Undo और Redo बटन पर काम कर रहा है। अब एक ताजा रिपोर्ट में पता लगा है कि कंपनी WhatsApp Status के लिए भी एक नया Undo बटन लाने जा रही है। यह Undo बटन स्टेटस लगाते समय आपसे हुई गलती को चुटकियों में सुधार देगा। आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डिटेल्स:

क्या होगा इस फीचर में खास
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो इसके यूजर्स को गलती से पोस्ट किए गए स्टेटस अपडेट को तुरंत डिलीट करने में मदद करेगा। इसके लिए ऐप में एक Undo बटन दिया जाएगा। यह बटन Status Sent मैसेज के ठीक बगल में लिखा होगा। यानी स्टेटस लगते ही आप तुरंत एक्शन ले सकते हैं। ऐसा अक्सर देखा गया है कि कई बार गलती से स्टेटस पर तस्वीरें या वीडियो अपलोड हो जाती हैं।



गौरतलब है कि व्हाट्सएप पर पहले से ही यूजर्स को स्टेटस डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि इसके लिए आपको पहले Status सेक्शन में जाकर स्टेटस सिलेक्ट करना होगा और तब डिलीट कर पाएंगे। इतनी देर में हो सकता है आपके कई कॉन्टैक्ट उस स्टेटस को देख भी लें। ऐसे में नया बटन तस्वीर/वीडियो हटाने का काम तेजी से कर पाता है।

ब्लॉग साइट के मुताबिक “जब आप किसी स्टेटस अपडेट को अनडू करते हैं, तो आप अब डिलीट करने की प्रक्रिया को भी फॉलो कर सकते हैं। पूरा होने पर व्हाट्सएप आपको सूचित करेगा कि आपने स्टेटस डिलीट कर दिया है।” स्टेटस अपडेट के लिए Undo बटन फिलहाल व्हाट्सएप बीटा के एंड्रॉइड वर्जन 2.21.22.6 पर टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

Share:

Salman Khan पर Sanjay Leela Bhansali बनाने वाले हैं यह सीरीज

Sun Oct 24 , 2021
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (actor salman khan) की जिंदगी पर जल्‍द ही डॉक्युमेंट्री (documentary) बनने जा रही है जिसका नाम बियॉंड द स्टार्स: डॉक्युमेंट्री होगी। जिममें सुल्तान सलमान की ज़िंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस डॉक्युमेंट्री का हिस्सा फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Famous Director Sanjay Leela Bhansali) भी होंगे।ये तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved