नई दिल्ली। व्हाट्सएप (WhatsApp ) पर जल्द ही अवतार (Avatar) फीचर आने वाला है. अवतार फीचर के आने की जानकारी पहले भी मिली है. लेटेस्ट लीक में अब अवतार फीचर से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर ‘Avtar’ को आप अपने प्रोफाइल फोटो के रूप में भी लगा पाएंगे.
WhatsApp से जुड़े हर अपडेट पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी शेयर की गई है कि व्हाट्सऐप इन दिनों अवतार को प्रोफाइल फोटो (profile photo) के लिए इस्तेमाल करने वाले फीचर के तौर पर काम कर रहा है. इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सऐप पर अवतार फीचर दिया जा सकता है, जिसे आप स्टिकर्स के तौर पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे, लेकिन अब लेटेस्ट लीक में यह सामने आ गया है कि यूजर अपने अवतार को अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
इन फीचर्स को भी लॉन्च कर सकता है Whatsapp
व्हाट्सएप (Whatsapp) अवतार फीचर के साथ-साथ अपनी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कई नए फीचर्स पेश कर सकता हैं. इसमें से एक फीचर ग्रुप पोल फीचर है, जिसमें यूजर्स किसी भी सवाल के लिए ग्रुप में सवाल करके पोल क्रिएट कर पाएंगे. बता दें, पोल फीचर ट्विटर और यूट्यूब पर पहले से उपलब्ध है. पोल के अलावा, व्हाट्सएप पर ट्विटर की तरह ‘Edit’ फीचर भी आने की उम्मीद है. पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर टाइपो-एरर के साथ गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved