img-fluid

WhatsApp ला रहा धांसू फीचर! बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, जानिए नए फीचर के बारे में

November 11, 2021

नई दिल्ली: WhatsApp अपने कॉन्टैक्ट इन्फो पेज के लिए नए लुक पर काम कर रहा है. वॉट्सएप पर नया रूप Google के अपने डिफ़ॉल्ट कॉन्टैक्ट व्यू के साथ अलाइन होगा. जबकि लिस्ट वर्तमान वर्जन के समान दिखाई देगी, एक बार जब यूजर जानकारी देखने के लिए कॉन्टैक्ट पर क्लिक करता है, तो इसे एक पॉप-अप के साथ पेश किया जाएगा जो टॉप पर प्रोफ़ाइल इमेज दिखाएगा और उसके बाद महत्वपूर्ण जानकारी जिसमें संपर्क नंबर शामिल होगा, उसके बाद मीडिया द्वारा जो उस विशेष यूजर द्वारा भेजा गया था.

WABetainfo ने देखा पहले यह फीचर
वॉट्सएप पर वर्तमान कॉन्टैक्ट इंफो पेज टॉप पर प्रोफ़ाइल इमेज दिखाता है और उसके बाद मीडिया और उस स्पेसिफिक यूजर द्वारा भेजे गए अन्य अटैचमेंट को दिखाता है. कॉन्टैक्ट इंफोर्मेशन देखने के लिए, यूजर को पेज को नीचे स्क्रॉल करना होगा. बीटा वर्जन में परिवर्तन संपर्क जानकारी को अधिक प्रमुखता देगा.


नया वॉट्सएप फीचर WABetainfo द्वारा देखा गया, जो एक वेबसाइट है जो इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन के बीटा वर्जन पर नई सुविधाओं को ट्रैक करती है. नया वॉट्सएप बीटा फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.1.21.23.12 (और कुछ लोगों के लिए 2.1.21.23.11) पर देखा गया है. रिपोर्ट बताती है कि वॉट्सएप पहले से ही बीटा टेस्टर में बदलाव कर रहा है.

वॉट्सएप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में आएगा यह बदलाव
वॉट्सएप ने पिछले साल अपने यूजर्स के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को जारी किया था. इस फीचर से सात दिनों के बाद यूजर्स द्वारा चुने गए चैट्स के मैसेज को गायब किया जा सकता है. खबरों की मानें तो वॉट्सएप अपने लेटेस्ट बीटा अपडेट में इस फीचर की समय सीमा को लेकर एक बड़ा बदलाव कर रहा है.

आप कितने दिनों बाद मैसेज डिसअपीयर होने के ऑप्शन को ऐक्टिवैट कर सकते हैं, इसमें आपको नये ऑप्शन्स दिए जा रहे हैं. अब अब अपने मैसेज को सात दिनों के साथ-साथ, 24 घंटे और 90 दिनों के ऑप्शन्स को भी चुन सकते हैं. इस फीचर को ऐक्टिवैट करने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सएप में जिस चैट के लिए आप इस फीचर को ऑन करना चाहते हैं उसकी सेटिंग्स में जाना होगा, उसमें आपको इस फीचर का ऑप्शन दिख जाएगा.

Share:

राजस्थान में मंत्रिमण्डल विस्तार पर 'फैसला हाईकमान पर छोड़ा'- गहलोत

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली । दिल्ली पहुंचे राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा, मंत्रिमण्डल विस्तार (Expansion of the cabinet) का निर्णय आलाकमान पर छोड़ा (‘Leave the decision on the high command’) । गहलोत ने गुरुवार को सुबह 10 जनपथ पहुँचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की (Meet sonia gandhi) । करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved