img-fluid

WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, गूगल ड्राइव से एक्सपोर्ट कर सकेंगे पुरानी चैट

June 10, 2022


डेस्क: वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को Google Drive से चैट बैकअप को एक्सपोर्ट करने की सुविधा देगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को ऑफलाइन स्टोर कर सकेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को गूगल ड्राइव के बाहर चैट का बैकअप एक्सपोर्ट करने की अनुमति देगा. यह फीचर्स बिजनेस यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, क्योंकि उनके पास वॉट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मौजूद है.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स को अपने चैट बैकअप को गूगल ड्राइव से अपने डिवाइस के स्टोरेज में एक्सपोर्ट करने के विकल्प पर काम कर रहा है. इसकी मदद से पूरी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट किया जा सकेगा. इसमें मैसेज, इमेज, वीडियो और अन्य मीडिया फाइलें शामिल हैं. इस बारे में सोर्स ने कहा है कि वॉट्सऐप यूजर्स को चैट बैकअप एक्सपोर्ट करने की अनुमति देने के अलावा गूगल ड्राइव पर बैकअप इम्पोर्ट करने का एक विकल्प भी पेश करेगा.


डेवलपमेंट फेज में है फीचर
WABetaInfo ने दावा किया है कि उन्होंने चैट बैकअप मेनू में एक नया ऑप्शन देखा है. उन्होंने इस नए फीचर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. गौरतलब है कि यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है और यह अभी डेवलपमेंट फेज में है. इस साल की शुरुआत में, WABetaInfo ने बताया था कि गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप बैकअप को लिमिटेड स्टोरेज मिलेगा.

ऑफलाइन एक्सपोर्ट कर सकेंगे चैट बैकअप
नया फीचर यूजर्स को गूगल ड्राइव पर दिए गए स्टोरेज को पूरा होने के बाद उनके डेटा को डिवाइस में ऑफलाइन एक्सपोर्ट करने की इजाजत देगा. इसके अलावा यूजर्स पर्याप्त स्पेस होने पर अपने चैट बैकअप को गूगल ड्राइव पर वापस अपलोड भी कर सकेंगे. वॉट्सऐप गूगल ड्राइव से बैकअप निर्यात करने का विकल्प कब एनेबल करेगा इसकी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि वॉट्सऐप iOS यूजर्स को iCloud पर बैकअप ट्रांसफर करने की सुविधा देगा या नहीं.

बिजनेस यूजर्स को मिलेगा फायेदा
एक्सपोर्ट बैकअप ऑपशन के अलावा वॉट्सऐप ने अपने बिजनेस यूजर्स के लिए इसकी टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है ताकि वे अपने आउटगोइंग मैसेज के बारे में डिवाइस की जानकारी देख सकें. WABetaInfo द्वारा साझा किए गए कुछ स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स अकाउंट से लिंक किए गए उस डिवाइस का नाम देख पाएंगे जिससे मैसेज चैट थ्रेड में भेजा गया था.

Share:

लॉन्ड्री-ड्राइक्लिनिंग का चक्कर छोड़िए, इस वॉशिंग मशीन से घर में साफ करें अपने महंगे कपड़े..

Fri Jun 10 , 2022
मुंबई। घर में महंगे कपड़े (Clothes) साफ (Wash) करना काफी मुश्किल ङरा काम होता है, इस समस्या से निजात पाने के लिए हम अक्सर अपने महंगे या बारीक कारीगरी किए कपड़ों को ड्रायक्लीन के लिए अक्सर लॉन्ड्री भेज देते हैं, जहां से काफी ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी हमें मनचाही सफाई नहीं मिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved