नई दिल्ली (New Delhi)। वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग (Crores of people) करते हैं। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस (User Experience) को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स भी जोड़ती रहती है। सिक्योरिटी और प्राइवेसी (Security and Privacy) को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप की तरफ से कई फीचर्स पेश किए जाते हैं। लेकिन आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि बहुत से ऐसे देश हैं जिन्हें वॉट्सऐप पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है और इन देशों ने वॉट्सऐप पर प्रतिबंध लगा रखा है।
नहीं है वॉट्सऐप पर भरोसा
भारत समेत तमाम देशों में वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। इसके सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने के पीछे कंपनी की एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी है। लेकिन, कुछ ऐसे भी देश हैं जो सुरक्षा को बहुत तरजीह देते हैं।
उनको लगता कि वॉट्सऐप की वजह से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इसलिए इन देशों ने वॉट्सऐप पर बैन लगाया हुआ है। इन देशों का मानना है कि वॉट्सऐप की वजह से किसी भी गलत इन्फॉर्मेशन के जल्दी फैलने के ज्यादा चांसेस रहते हैं।
इन देशों में बैन है वॉट्सऐप
चीन: पड़ोसी मुल्क चीन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। वहां की सरकार ने इस पर बैन लगाया हुआ है। उन्हें वॉट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी पर भरोसा नहीं है। चीन में न सिर्फ वॉट्सऐप बैन है बल्कि, तमाम दूसरे प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स पर भी यहां बैन लगाया गया है।
ईरान: ईरान और अमेरिकी सरकार के बीच इन दिनों सबकुछ सही नहीं चल रहा है। यही वजह है कि ईरान की सरकार ने देश में वॉट्सऐप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। राजनीतिक हिंसाओं पर लगाम लगाने के लिए ईरानी सरकार ने यह फैसला लिया है।
उत्तर कोरिया: किम जोंग उन के बारे में तो आप जानते ही होंगे। उत्तर कोरिया में जितने भी फैसले होते हैं सब सरकार के द्वारा ही लिए जाते हैं। वहां के लोगों को अपनी मर्जी से कुछ भी करने की परमिशन नहीं है। देश में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने पर बैन लगा हुआ है।
कतर: इस देश में वॉट्सऐप पर बैन तो नहीं है। लेकिन बैन से कम भी नहीं है। क्योंकि यहां वीडियो और कॉलिंग सर्विस आम यूजर्स के लिए बंद है। लेकिन यूजर्स को टेक्स्ट करने की सुविधा दी जाती है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सीरिया भी ऐसे देश हैं, जिनको वॉट्सऐप कतई भी भरोसा नहीं है। यही वजह है कि दोनों ही देशों में यूएई में सिर्फ टेक्स्ट सर्विस चालू है, जबकि सीरिया में तो बिल्कुल भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने की अनुमति सरकार के द्वारा नहीं दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved