img-fluid

WhatsApp ने 17 लाख से ज़्यादा भारतीय अकाउंट को किया बंद, जानें वजह

January 02, 2022

नई दिल्ली: सोशल मीडिया कंपनी वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि उसने नवंबर 2021 में 17.5 लाख से ज़्यादा भारतीय अकाउंट को बंद कर दिया है, जबकि इस दौरान उसे 602 शिकायतें मिलीं. अपनी ताजा रिपोर्ट में मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने कहा कि इस दौरान वॉट्सऐप पर 17,59,000 भारतीय अकाउंट को बंद किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है.

वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस यूज़र्स-सुरक्षा रिपोर्ट में यूज़र्स की शिकायतों का ब्यौरा और वॉट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ ही वॉट्सऐप द्वारा खुद की गई कार्रवाइयां भी शामिल हैं.’

प्रवक्ता ने कहा कि वॉट्सऐप ने नवंबर में 17.5 लाख से ज़्यादा खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने इससे पहले कहा था कि 95% से ज़्यादा प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के अनधिकृत इस्तेमाल के कारण हैं.


कनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Google को नवंबर में यूज़र्स से 26,087 शिकायतें मिलीं जिनके आधार पर 61,114 सामग्रियों को हटा दिया गया. कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में ये जानकारी दी. गूगल ने यूज़र्स की शिकायत के अलावा स्वचालित पहचान के आधार पर भी नवंबर 2021 में 3,75,468 कंटेंट को हटाया.

कंपनी ने बताया कि उसे नवंबर में भारत में स्थित व्यक्तिगत यूज़र्स से 24,569 शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म से 48,594 कंटेंट तथा खुद से 3,84,509 कंटेंट को हटाया.

अमेरिका स्थित कंपनी ने 26 मई को लागू भारत के आईटी नियमों के अनुपालन के तहत ये जानकारी दी है. गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि नवंबर के महीने (1-30 नवंबर, 2021) में अपने तंत्र के जरिये भारत में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें प्राप्त हुई और इन शिकायतों के आधार पर सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की संख्या 61,114 थी.

Share:

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे के बीच बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं माता-पिता

Sun Jan 2 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के खतरे के बीच (Amid the threat of Corona) माता-पिता (Parents) अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने (Send Children to School) से कतरा रहे हैं (Hesitant) । माता-पिता भी चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर बच्चे स्कूल जाने के लिए बसों या रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं। प्रयागराज में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved