नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) से हमारी लाइफ काफी आसान होती जा रही है. फोटो, वीडियो(Video), डॉक्यूमेंट शेयर करने के अलावा अब एक ऐसी सुविधा आई है, जो खास महिलाओं (women) के लिए है. दरअसल अब महिलाएं वॉट्सऐप के ज़रिए अपने पीरियड्स को ट्रैक कर सकेंगी. फेमिनिन हाइजीन ब्रांड सिरोना (Sirona) ने वॉट्सऐप पर भारत का पहला पीरियड ट्रैकर लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने एक वॉट्सऐप नंबर भी दिया है. यूजर्स 9718866644 पर सिरोना वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट पर ‘Hi’ भेजकर अपने पीरियड्स(periods) पर नजर रख सकते हैं.
सिरोना ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि पीरियड ट्रैकिंग(period tracking) टूल का इस्तेमाल तीन चीज़ों के लिए कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल हम पीरियड्स ट्रैक करने, कंसीव करना और प्रेग्नेंसी (pregnancy) से बचने के लिए कर सकते हैं.
यूज़र्स को इसमें अपने पीरियड्स की डिटेल और पिछले पीरियड की डिटेल के बारे में बताना होगा, फिर चैटबॉट एक रिकॉर्ड रखेगा और यूज़र के टारगेट के अनुसार रिमाइंडर और आने वाली पीरियड्स डेट को शेयर करेगा.
अगर आप भी अपनी पीरियड्स की डेट को ट्रैक करना चाहती हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बता रहे हैं.
Step 1-इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में 9718866644 नंबर को सेव कर लें.
Step 2-फिर वॉट्सऐप चैट में इस नंबर पर ‘Hi’ लिख दें.
Step 3-Sirona एक ऑप्शन की लिस्ट पेश करेगी.
Step 4- इसमें से पीरियड्स को ट्रैक करने के लिए आपको बॉक्स में ‘period tracker’ लिखना होगा.
Step 5– अब आपसे आपकी पीरियड की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा.
ज़रूरी बात: सिरोना आपको आपकी ओव्यूलेशन डिटेल, फर्टाइल विंडो, नेक्स्ट पीरियड और लास्ट पीरियड की जानकारी देगा. इतनी ही नहीं इसमें आपकी साइकिल की लेंथ को भी देखा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved